EPS 95 PENSION HIKE NEWS | EPS 95 HIGHER PENSION ORDER FROM SUPREME COURT
देश के 68 लाख EPS 95 पेन्शनर्स की मांगे मंजूर करवाने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS 95 पेन्शनर्स को न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी समेत महंगाई भत्ते जोड़े जाने के साथ, चिकित्सा सुविधा, मा. उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार उच्च्चतम वेतन पर पेंशन के भुगतान की मांगे की जा रही है। इसी मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए दि. 10 जनवरी 2021 को EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल के हमीरपुर, झाँसी और उरई की मासिक बैठक संयुक्त रूप से उरई बस स्टैंड उरई पर 11बजे और आजमगढ़ मंडल के बलिया जिले की मासिक बैठक 11 बजे संपन्न हुई, इन बैठको में काफी ज्यादा संख्या में EPS 95 पेंशनधारक बढ़ चढ़ कर सम्मिलित हुए थे।
कानपुर मंडल बैठक की में सर्वप्रथम, माननीय राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी जी के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ अब तक की गयी कारवाही पर विस्तार से चर्चा हुयी। राष्ट्रीय सचिव अपने सम्बोधन मे बताया की 4 मार्च 2020 को माननीय श्रीमती मथुरा सांसद के नेतृत्व मे 4 सदस्यीय राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल के मुलाक़ात और अस्वासन पर विस्वास करते पूरी उम्मीद है की इस बजट सत्र मे हमारी मांग 7500+ महगाई भत्ता, मुफ्त चिकित्सा की मांग मान ली जाएगी, नहीं मानी गई तो हमें बड़े आंदोलन को हर समय तैयार रहना होगा।
EPS
95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, कानपुर मण्डल की बैठक में श्री तिवारी जी के
भाषण के दौरान पेंशनरों ने पेंशन में वृद्धि करने के नारे लगाकर सरकार से
रुपए 7500 न्यूनतम पेंशन के साथ महंगाई भत्ते की मांग की। साथ ही वक्ताओं
ने चेतावनी दी है की यदि केंद्र सरकार फरवरी बजट में पेंशन वृद्धि की घोषणा
नहीं करती तो हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप मे श्री जगरूप सिंह परिहार अध्यक्ष उरई, श्री टी सी मिश्रा अध्यक्ष झांसी, श्री कृपाशंकर शुक्ला अध्यक्ष उन्नाव, श्री डी एन शुक्ला, श्री ओ एन बाजपेई, श्री हरिशंकर शुक्ला एवं श्री आर सी शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद।
आजमगढ़ मंडल की बैठक श्री हनुमान मंदिर रोडवेज बस स्टैंड पर श्री कमलेश श्रीवास्तव प्रान्तीय संगठन मंत्री के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ, अभी तक की गयी कार्यवाही पर बिस्तार से चर्चा किया गया। इस बैठक मे मुख्य रूप से निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे श्री तेज बहादुर यादव, श्री मुहम्मद मुस्तकीम, श्री राम किशन सिंह, श्री शिवशंकर राम, श्री ठाकुर सिंह, जितेंदर सिंह, श्री हरिशंकर प्रसाद एवं श्री विशेस्वर राम उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद।
इन बैठकों में सभी पेंशनधारकों को अवगत है की EPS 95 वृद्ध पेंशनधारकों की उम्र तक़रीबन 60 से 80 साल है, क़रीब पिछले आठ वर्षो से न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी की मांगो के लिए संघर्षरत है। वर्ष 2013 में कोश्यारी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में EPS 95 पेंशनधारको को पेंशन बढ़ोतरी के साथ मंहगाई भत्ता देने की भी शिफारिश की थी।
साथ
ही सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भी पेंशनधारको के पक्ष में है जिसपर अभी पुनः
विचार याचिका के तहत सुनवाई चल रही है। लेकिन पेंशनधारको को कोई भी लाभ अभी
तक मिला नहीं है। वर्ष 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद EPS
95 पेंशनधारको की न्यूनतम पेंशन को 1000/- रुपये सुनिश्चित किया है। लेकिन
EPS 95 पेंशनधारको की मांगे न्यूनतम पेंशन 7500/- के साथ मंहगाई भत्ता और
फ्री मेडिकल सुविधा की है।
यह भी पढ़े
Good News: EPFO Preparing Higher Pension for EPF Members, Let PF pension rise; EPFO with a Scheme to Provide Higher Pension
EPS 95 पेंशन अच्छी खबर: EPFO कर्मचारियों को उच्चतम वेतन पर पेंशन देने कि तयारी, CBT सदस्यो ने रखा प्रस्ताव
Good News for Pensioners: Big Announcement For Pensioners, Employees on New Year, Reform in Pension Rules
0 Comments