National Agitation Committee
दिनांक -13.12.2021
67 लाख EPS 95 पेंशनधारकों के लिए अति महत्व का संदेश
NAC के सभी सम्मानीय नेता गण और सदस्य गण कृपया ध्यान दीजिए NAC का लखनऊ - राष्ट्रीय अधिवेशन स्थगित
कोविड का आधार और देश के सभी राज्यों से उपस्थित रहने वाले 60+ वर्ष से ज्यादा आयु के वृद्ध पेंशनरों की अंदाज से ज्यादा संख्या आदि विविध कारणों से पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति नहीं दी।
NAC के अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत ने प्रदेश और केंद्र के महत्वपूर्ण नेताओं और मुख्य समन्वयकों से बातचीत करने के बाद नाखुशी के साथ यह निर्णय लिया और कहा कि देश के सभी पेंशनर्स की भावनाओं का विचार करते हुए NAC का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में उचित समय पर संपन्न होगा जिसकी घोषणा सही समय पर की जायेगी। साथ ही NAC चीफ ने सभी भाई बहनों को हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया।
ज्ञातव्य हो कि सभी राज्यों से और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों/मंडलों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभाग और उपस्थित रहने के लिए वृद्ध पेंशनर्स पूरी तरह से तैयार थे।
यह भी ज्ञातव्य हो कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के NAC नेताओं ने कठिन परिश्रम कर अति महत्वपूर्ण अधिवेशन स्थल की संबंधित संस्था से अनुमति प्राप्त कर ली थी, आवास निवास की व्यवस्था का प्रबंध किया था और अधिवेशन को सफल बनाने हेतु कठोर परिश्रम किया था लेकिन प्रशासन के द्वारा अनुमति न मिलने के कारण पेंशनर्स में शासन/प्रशासन के प्रति रोष है।
साथ ही कई ट्रेनों को रद्द करने के कारण और धारा 144 आदि के कारण भी पेंशनर्स में रोष चरम सीमा पर हैं। जिन भाई बहनों ने रिजर्वेशन करायें हैं, उनसे निवेदन है कि वह तुरंत अपने रिजर्वेशन रद्द करवा लें।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश के सभी राज्यों के नेताओं /सदस्यों को, जिन्होंने इस राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता हेतु अपना श्रम, समय और धन भी लगाया उन सभी को शत शत नमन।
इस संबंध में NAC चीफ मा. कमांडर अशोक राऊत जी का वक्तव्य अलग से प्रसारित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय महासचिव
राष्ट्रीय संघर्ष समिति
0 Comments