Breaking News

PENSIONERS LATEST NEWS: SBI खाताधारको ने बँक से आये हुए मैसेज इग्‍नोर किया तो होगी बड़ी परेशानी

बैंकों की ओर से आने वाले मैसेज को बँक खाताधारक गंभीरता से नहीं लेते हैं और बिना देखे ही डिलीट कर देते हैं। लेकिन बँक खाताधारको की यह आदत खाताधारक मुश्किल में डाल सकती है। कई बार बैंक ऐसे मैसेज भेजते हैं जिसके जरिए आपको जरूरी जानकारी दी जाती है।  इन दिनों देश के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से अपने खाताधारक को एक मैसेज भेजे जा रहे हैं। 

इस मैसेज को अगर आपने इग्‍नोर किया तो इसका सीधा असर आपके बैंक अकाउंट पर पड़ सकता है। इसलिए आपको  यह जानना जरूरी है कि आखिर वो मैसेज क्‍या है।

दरअसल, SBI के कुछ ग्राहकों को मोबाइल फोन पर अलर्ट मैसेज आए हैं। इस मैसेज में खाताधारकों को KYC अपडेट करने के लिए कहा गया है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो अपने बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन (लेन-देन) करने में आपको दिक्‍कत आ सकती है। यह संभव है कि आपका बैंक अकाउंट भी बंद हो जाए। RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के मुताबिक सभी बैंक अकाउंट के लिए KYC को जरूरी बना दिया है। KYC को आसान भाषा में समझें तो यह कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी होती है। RBI के आदेशनुसार केवाईसी सभी के लिए जरूरी है.


KYC नहीं किता तो क्‍या करें 
अगर आप SBI के ग्राहक हैं और इस तरह के मैसेज आए हैं तो तुरंत डॉक्‍युमेंट लेकर अपनी नजदीक की SBI  ब्रांच में जाएं। SBI की वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है, KYC के लिए कुछ जरूरी डॉक्‍युमेंट चाहिए जैसे पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड या NREGA कार्ड शामिल हैं। इनमें से कोई एक डॉक्‍युमेंट आपके पास है तो आपका KYC अपडेट हो जाएगा। वहीं, जिस SBI खाताधारक की उम्र 10 साल से कम है तो उस खाता को हैंडल करने वाले व्‍यक्ति को ID प्रूफ जमा करना होगा। अगर पेंशनधारक खुद अकाउंट को हैंडल करता है तो पहचान पत्र और एड्रेस वेरिफिकेशन की वही प्रक्रिया होगी जो किसी अन्य व्यक्ति के मामले मे लागू होती है।


मोबाइल वॉलेट्स मार्च तक हो सकते हैं बंद
आगे आप बैंक अकाउंट होल्‍डर हो और आप मोबाइल वॉलेट्स भी यूज करते हैं या केवल मोबाइल वॉलेट्स ही उसे करते हो तो आपको परेशानी हो सकती है। दरअसल, पिछले दिनों  इस तरह की खबरें भी आई थीं कि RBI की सख्ती की वजह से देश में अधिकतर मोबाइल वॉलेट्स बंद हो सकते हैं। 

दरअसल, लंबे समय से RBI ने मोबाइल वॉलेट ऑपरेट करने वाली कंपनियों से अपने ग्राहकों का वेरिफिकेशन करने के लिए कहा था। इसके लिए फरवरी 2019 तक का समय दिया गया है। लेकिन इस डेडलाइन तक अधिकांश कंपनियां इसे पूरा नहीं कर पाएंगी। नोटबंदी के बाद से मोबाइल वॉलेट्स इंडस्ट्री में जबरदस्‍त तेजी आई है।

Post a Comment

0 Comments