Breaking News

EPS 95 Pension Hike News: EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगे का प्रस्ताव आगामी CBT मंजूर हो, उठी जोरदार मांग

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रव्यापी EPS 95 पेंशनर्स बचाओ महाअभियान के अंतर्गत दिनांक दिनांक कानपुर 8 मार्च 2022 को आल इंडिया EPS 95 सघर्ष समिति के  राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ल राष्ट्रीय सचिव ओम शंकर तिवारी के नेतृत्व में अपनी 4 सूत्रीय मांगों के समर्थन में भविष्य निधि कार्यालय सर्वोदय नगर कानपुर में मौन प्रदर्शन कर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी को संबोधित ज्ञापन दिया।


राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने बताया यह पूरे देश में जहाँ भी भविष्य निधि कार्यालय हैं वहाँ पर मौन प्रदर्शन के साथ दिया गया है। उक्त मौके पर सर्व श्री हरि शंकर शुक्ल के पी वर्मा  ओम नारायण बाजपेई जय रूप सिंह परिहार राम प्रकश गुप्ता हरि प्रकाश शुक्ल देवन्द्र नाथ शुक्ल शकुर अहमद पवन मिश्र धर्मपाल सिंह के के मिश्र कृपा शंकर शुक्ल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ज्ञापन में EPS95 पेंशनर्स की समस्या जैसे न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की बात कही गयी है। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए वायदे का जिक्र किया है।






 



Post a Comment

1 Comments

  1. हमे राऊत साहेब पर पुरा विस्वास है आगे ऊन्हीके इशारे मेरा परीवार ईपीएस भाई सहयोग करेगे

    ReplyDelete