पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने आज पंजाब विधानसभा में राज्य के 2021-22 का बजट पेश किया. आज के बजट में पंजाब सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. पंजाब सरकार ने बजट 2021-22 के लिए 1,68,015 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. इस बार के बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इस दौरान उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. पंजाब सरकार ने छठा पे-कमीशन लागू करने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों को जुलाई से छठा वेतनमान दिया जाएगा.
31 जुलाई से पहले नए वेतन आयाेग की रिपाेर्ट भी लागू की जाएगी.
वृद्धा पेंशन 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करने का ऐलान किया गया.
पंजाब में SC-ST लड़कियों की शादी के लिए आशीर्वाद स्कीम को 21000 रुपए से बढ़ाकर 51000 रुपए किया गया.
भारत का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम पंजाब में बनाने की घोषण की गई है.
पंजाब में किसान कर्ज माफी के लिए 1712 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया.
प्राइमरी में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा.
महिलाओं को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की गई है.
बजट में किसानों के लिए नई योजना ‘कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ शुरू करने का भी ऐलान. इसके लिए 170 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
मेरिट में आने वाले बच्चों को फीस में छूट देने का भी ऐलान .
राशन कार्ड योजना शुरू. इसके तहत पांच किलो आटा मिलेगा.
बजट का थीम जय जवान नय किसान दिया गया है.
0 Comments