टेल्को कॉलोनी निवासी अनिल कुमार सिन्हा को ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रांतीय समन्वयक बनाया गया है। अनिल सिन्हा को पूरे झारखंड प्रदेश में समिति के कार्यों व उसके उदेश्यों को बताते हुए संगठन का विस्तार करने का भी दायित्व मिला है। अनिल सिन्हा ने कहा है कि बहुत जल्द पूर्वी क्षेत्र का सम्मेलन होनेवाला है। उसमें संगठन को मजबूत करने की दिशा में समिति का विस्तार किया जाएगा। चालू माह मार्च में समिति का सम्मेलन कोलकाता में होनेवाला है। जिसमें संगठन के उदेश्य व उसके कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा।
भारत के 65 लाख ईपीएस 95 पेशनर्स है जिन्होंने 417, 541 व 1250 रूपए प्रति माह 30 से 35 वर्ष के सेवाकाल में पेंशन फंड में जमा करवाए, जिसका आज मूल्य 15 से 20 लाख है। लेकिन सामाजिक सुरक्षा के लिए केवल 500 से 3000 रुपए ही पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने न्यूनतम पेंशन दस हजार की घोषणा की लेकिन अधिकांश पेंशनर्स आज भी उस लाभ से वंचित हैं। इसी मामले में समिति का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीते चार मार्च को मिला। प्रधानमंत्री ने समय रहते इस समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ है।ऐसे में समिति के सदस्य गोलबंद होकर अब आंदोलन के मूड में हैं।
0 Comments