Breaking News

EPS 95 Pension Hike News: सांसद श्री नीरज डांगी राज्यसभा में ईपीएफ के पेंशनधारकों की पेंशन न्यूनतम 9000 रुपए किए जाने की मांग उठाई।


सभी पेंशनधारकोको अवगत है की ईपीएफ पेंशन के मामले को श्री नीरज डांगी, एमपी, राज्य सभा द्वारा पिछले दिनों राज्य सभा में पूरे जोर से उठाते हुए न्यूनतम पेंशन 9000/-तथा मेडीकल की सुविधा देने के विचार व्यक्त किए गया।

इस संबंध में उनका आभार व्यक्त करने तथा आगे भी इसे लागू होने तक प्रयास जारी रखने के अनुरोध करने के लिए उनके निवास पर मिलने का समय वरिष्ठ साथी श्री अब्दुल सत्तार खान द्वारा फोन पर सम्पर्क कर लिया गया था।


सभी पेंशनधारको को भाई बहनों से अनुरोध किया गया थकी है कि श्री नीरज डांगी, एमपी, राज्यसभा के निवास पर पहुंच कर सभी के हित के इस कार्य में सहयोगी बने।

और उसके बाद राज्यसभा सांसद श्री नीरज जी डाँगी द्वारा 65 लाख पेंशनधारियो से जुड़े ईपीएस 95 पेंशन से सम्बंधित मुद्दे को बजट सत्र के दौरान प्रमुखता से उठाने पर जयपुर स्थित उनके निवास पर हिन्दुस्तान सॉल्ज़ एम्पलोईज यूनियन के अध्यक्ष श्री ए. एस. खान के नेतृत्व में यूनियन द्वारा आभार जताया गया।


इस दौरान उपाध्यक्ष श्री के एल इंदोरिया, महासचिव श्री बंशीलाल, श्री सूरजप्रकाश अग्रवाल, श्री टी एस सेनी, श्री बाबूलाल कुमावत आदि मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments