देश के 65 लाख EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हाल ही में लोकसभा का जो बजट सत्र चल रहा है तो इस लोकसभा के सत्र में मथुरा की सांसद माननीय हेमा मालिनी जी द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों का पेंशन बढ़ोतरी का मुद्दा एक बार फिर से लोकसभा में उठाया गया।
माननीय सांसद हेमा मालिनीजी द्वारा अनुराग ठाकुर राज्य मंत्री वित्त मंत्रालय को संबोधित करते हुए कहा कि EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी की मांग है तो इस मांग को लेकर बजट में कोई प्रावधान किया जाए ताकि पेंशनधारक एक सम्मान पूर्वक जीवन जी सके।
इससे पहले भी माननीय हेमा मालिनी जी द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के लिए माननीय श्रम मंत्री जी को पत्र लिखे गए हैं, माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखे गए हैं। और जैसा कि सभी EPS-95 पेंशनधारकों को अवगत है कि 4 मार्च 2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ भी राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल की बैठक माननीय सांसद हेमा मालिनी की अगुवाई में हुई है। जिसके तहत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी EPS-95 पेंशनधारकों को आश्वस्त किया गया था कि उनकी जो डिमांड है वह जल्द से जल्द पूरी की जाएगी।
पर अभी तक लगभग वर्ष बीत गया पर EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे है तो वह पूरी नहीं हुई है। इसी को देखते हुए एक बार फिर से माननीय सांसद हेमा मालिनी जी द्वारा इस लोक सभा के सत्र में EPS-95 पेंशनधारकों की मांगो को उठाया गया। और माननीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जी को उद्देशित करते हुए कहा कि मौजूदा बजट में EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के लिए जल्द से जल्द प्रावधान किया जाए। ताकि यह जो वृद्ध EPS-95 पेंशनधारक एक सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें।
माननीय हेमा मालिनी जी के प्रयासों के चलते EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा इनका अभिनंदन और आभार व्यक्त किया गया है। क्योंकि लगातार EPS-95 पेंशनधारकों के साथ यह अपना समर्थन बनाए हुई है।
4 Comments
#ModiSarkar2
ReplyDelete@socialepfo @BJP4India @narendramodi_in
कार्यकर्ताओं ओर कमजोर वर्ग के सभी लोगो को आपसे बहुत आशा है 62/लाख कर्म.भी है जिनको हजार भी पेन्शन नही आप ध्यान दे हम कई बार निवेदन कर चुके है ई पी एस 95 के अन्तर्गत है सभी न्यायालय कमेटी सभी ने मिनिमम पेन्शन देने को कहा है https://t.co/o5McJ8PjpI
@SupremeCourtIND @rashtrapatibhvn @PMOIndia @PrakashJavdekar @santoshgangwar @NATIONALAGITAT1 @PIBHindi @MIB_Hindi 65 लाख कर्मचारी ओर परिवार की हालत देखो,याद करो वादा कोशियारी कमेटी रिपोर्ट,संसद मे हाँ न्यायालय हाई पावर कमेटी से मंजूर मिनिमम पेन्शन ईपीएस95 मे अबतो करोआप ? https://t.co/4707ZK4abW
ReplyDelete#SupremeCourtOfIndia @rashtrapatibhvn
ReplyDelete@PMOIndia
@India_NHRC
@santoshgangwar
@Republic_Bharat @ZeeNews
रिटायर, सीनियर सिटीजन, वृद्ध 65लाख ई पी एस 95 कर्मचारियों को मिनिमम 7500/पेन्शन कब देने/दिलाने की कृपा करोगे, हजार भी नही मिल रही अभी,कितनी कोर्ट ओर कमेटी ने देने को कहा है https://t.co/Meg7jx1xbn
https://t.co/sITtUy8CVb
ReplyDeleteनिवेदन सभी ई पी एस 95 के कर्मचारी भाई जो 65/लाख लगभग है मिनिमम पेन्शन के लिये सभी देश के माननीयो को आवेदन, निवेदन,ज्ञापन,धरना, प्रदर्शन, कर चुके, माननीय न्यायालयो, ने सुपर पावर कमेटी ने ओर कई मा.सासंदों ने इसे देने का प्रश्न संसद मे उठाया,शीध्र दिलाये🙏