Breaking News

GOOD NEWS FOR EPS 95 PENSIONERS: वृद्ध EPS 95पेंशनधारकों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध सांसद मा.नवनीत राणा,अमरावती (महाराष्ट्र) जल्द मिलेगी पेंशन 7500 + DA?

National Agitation Committee
EPS 95वृद्ध पेंशनधारकों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध
सांसद मा.नवनीत राणा, अमरावती(महाराष्ट्र)


राष्ट्रीय संघर्ष समिति की केंद्रीय टीम ने की मा. नवनीत राणा सांसद महोदया से दिनांक 18.1.2021 को मुलाकात EPS 95 पेंशनधारकों के कल्याण के लिए संघर्षरत राष्ट्रव्यापी संगठन, राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन में संघटन के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार श्री कविश डांगे, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्री पी. एन. पाटिल,प्रांतीय सचिव, महाराष्ट्र श्री अशोक टेंभरे व श्री सुभाष थोरात ने मा. श्रीमती नवनीत रवि राणा जी से  मुलाकात की, ज्ञापन दिया व पेंशन धारकों को सम्मानपूर्ण पेंशन मिले इस विषय पर चर्चा की।


इस पर मा. नवनीत राणा जी की ओर से प्रतिनिधि मंडल को बताया कि उन्हें इस विषय की पूरी जानकारी है. देश के 65 लाख पेन्शन धारकों व उनके परिवार जनों से जुडा यह एक ज्वलंत व संवेदन शील प्रश्न है जिसमें से लगभग 30 हजार पेंशन धारक मेरे अमरावती क्षेत्र के है। इन पेंशन धारकों को न्याय दिलाने हेतु मैं वचनबद्ध हूं। इन पेंशन धारकों ने अपनी सेवाकाल में सरकार के नियमों के आधीन पेंशन फंड में पैसा कटवाने के बाद भी केवल रु. 200 से लेकर 3000 तक की ही पेंशन मिलती है। यह राशि सम्मानपूर्ण जीवन जीवन जीने के लिए बहुत ही कम है. जब कि पेंशन फंड में 4 लाख 37 हजार करोड़ रु उपलब्ध है।


इन पैंशन धारकों को सम्मानपूर्ण पेंशन के साथ ही भारत आयुष्मान योजना अन्तर्गत मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए ज्ञातव्य हो कि इस मुद्दे को मा. सांसद महोदया द्वारा लोकसभा के पिछले सत्र में पहले भी प्रभावशाली ढंग से उठाया गया था। ज्ञातव्य हो कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व में संगठन के मुख्यालय बुलढाणा में पिछले 757 दिनों से क्रमिक अनशन जारी है।




Post a Comment

1 Comments

  1. We hope at least during this year 2022 EPS 95 Pensioners may get higher pension of Rs.7500/_ per month.

    ReplyDelete