Breaking News

EPS 95 PENSIONERS MUST KNOW EPFO SERVICES FOR PENSIONERS: Knows your PPO No., PPO Enquiry/ Payment Enquiry, Know Your Pension Status, Jeevan Pramaan Enquiry



रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारियों के लिए ऑफिसों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसी समस्या को समाप्त करने के लिए श्रम मंत्रालय लगातार कोशिश कर रहा है। ईपीएफओ ने अपने पोर्टल पर पेंशनर्स के लिए अनेक सुविधाएं दिया है। जहां पेंशनर्स को पेंशन से जुड़े अनके सवालों के जवाब मिल जाएंगे।


जीवन प्रमाण संबंधी पूछताछ

पेंशनर्स को हर साल जीवित प्रमाण पत्र जमा करना होता है। जिसके कारण उन्हें आफिसों के चक्कर लगाते हुए देखा जाता है। लेकिन अब जीवन प्रमाण पत्र संबंधी हर जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

पीपीओ नम्बर को जानें

पीपीओ नम्बर 12 डिजिट का एक रेफरेंस नम्बर होता है। रिटायरमेंट के बाद EPFO कर्मचारी को यह नम्बर जारी करता है। अब कर्मचारी पोर्टल से यह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस आप्सन क्लिक करने के बाद पीएफ नम्बर या रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट नम्बर सब्मिट करना होगा। उसके बाद पीपीओ नम्बर दिखने लगेगा।

पीपीओ सम्बन्धी पूछताछ

कर्मचारी अपने पीपीओ सम्बन्धी जानकारी भी यहां से प्राप्त कर सकेंगे। साथ भुगतान से जुड़ी जानकारी भी यहां मिल जाएगी।






Post a Comment

0 Comments