जैसा कि सभी EPS 95 पेंशन धारकों को अवगत है कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राउतजी द्वारा चलाए जा रहे जनप्रतिनिधियों से देशव्यापी संपर्क अभियान के अंतर्गत EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों से अपने अपने क्षेत्र के सांसदों से अवगत कराए जाने के लिए कराते हुए शीघ्र समाधान हेतु आग्रह किया जा रहा है।
इसी क्रम में कई राज्य के माननीय सांसदों से विगत दिनों क्रमबद्ध रूप से संपर्क किया जा रहा है। और EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो का ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी के चलते गुजरात अहमदाबाद (पश्चिम) के सांसद सदस्य माननीय डॉ श्री किरीट पी सोलंकी जी के साथ EPS 95 पेंशनधारकों का ज्ञापन है तो वह सौंपा गया। गुजरात अहमदाबाद (पश्चिम) के सांसद सदस्य माननीय डॉ श्री किरीट पी सोलंकीजी द्वारा माननीय श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, को एक पत्र EPS 95 पेंशनधारकों की मांगों पर निर्णय के लिए पत्र लिखा गया है।
उन्होंने उनके पत्र में लिखा है कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन वृद्धि के संबंध में। आगे उन्होंने उनके पत्र में माननीय श्रम मंत्री जी को संबोधित करते हुए लिखा है, आदरणीय महोदय जी, मेरे संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय संघर्ष समिति गुजरात अहमदाबाद (पश्चिम) के सदस्यगण मिले उन्होंने बताया कि ईपीएफ 1995 पेंशनर्स को अत्यंत अल्प पेंशन मिलता है। और न्यूनतम मात्र ₹1000 प्रति महा है जिससे पति और पत्नी दोनों लोगों का गुजारा हो ना आज की महंगाई में बहुत ही कठिन है। और इन पर इसकी हालत अत्यंत दयनीय है देश में लगभग 65 लाख पेंशन रक है।
उन्होंने समय-समय पर विभिन्न ज्ञापनो के माध्यम से विभिन्न संबंधित मंत्रालय और अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया है।
मैं आग्रह करती हूं कि इनकी वृद्धावस्था को दृष्टि में रखकर न्यूनतम पेंशन को कम से कम 7500 रुपए प्रतिमाह बढ़ाने और महंगाई भत्ते सूचकांक से जोड़ने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें। ताकि यह वृध्द पेंशनर्स अपने जीवन के अंतिम दिनों को गुजारा सम्मान पूर्वक व्यतीत कर सकें।
गुजरात अहमदाबाद (पश्चिम) के सांसद सदस्यजी के द्वारा eps-95 पेंशनधारकों की जो मांगे है तो उसे मंजूर करवाने हेतु माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार महोदय भारत सरकार को एक पत्र लिखा गया है। EPS-95 पेंशन धारकों की मांगों के संदर्भ में गुजरात अहमदाबाद (पश्चिम) के सांसद सदस्यजी के साथ जब ज्ञापन सौंपा गया। यह कार्य अपना कर्तव्य समझकर बडी लगन के साथ किया, ये माननीय श्री अशोक सिंह जाडेजा साहब, माननीय श्री नरेंद्र भाइ गोस्वामी साहब, डेरी निगम लडत समिति, अहमदाबाद का ह्रदय पूर्वक हम धन्यावाद सह आभार प्रकट करते है।
0 Comments