सभी EPS-95 पेंशनधारकों को अवगत कराना चाहते हैं कि EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राजनांदगांव जिले की कार्यकारिणी की बैठक हाल ही में संपन्न हुई है। जिला राजनांदगांव EPS-95 पेंशनर्स राष्ट्रीय संघर्ष समिति कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शंकरपुर स्कूल स्थित, पेंशन कार्यालय, राजनाँदगांव में दिनांक 24 जनवरी 2021 दिन इतवार को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की गई थी। इस बैठक की जानकारी सभी ईपीएस 95 पेंशन धारकों को EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राजनांदगांव जिला के अध्यक्ष माननीय श्री आरके वर्माजी द्वारा दी गई है।
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमाण्डर अशोक राउत जी, के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय संघर्ष समिति, बुलढाणा महाराष्ट्र में पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से प्रतिदिन चल रहे आमरण अनशन के बारे में एवं 4 मार्च 2020 को मथुरा की लोकसभा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति मे आयोजित बैठक के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद अब तक की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के कार्यों एवं गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया गया तथा राष्ट्रीय संघर्ष समिति की जिला स्तर पर की गई कार्यवाही को विस्तार से जानकारी दी गई। तथा सदस्यों के समस्याओं पर विचार किया गया ।
इसके बाद बी एन सी मिल्स, NTC राजनांदगांव से सेवानिवृत्त पेंशर्न्स की समस्याओं पर भी समीक्षा की गई। अंत में 26 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर, शंकरपुर स्थित, पेंशन कार्यालय में प्रातः9 बजे ध्वजारोहण करने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया।
बैठक के अंत में सदस्यों से समर्पण राशि एकत्रित कर NAC बुलढाणा मुख्यालय को भेजना स्वीकार किया गया। कार्यक्रम/मीटिंग को श्री राम यदु, कन्हैया कुमार सोनी, एजाजुर रहमान, बी एम विश्वकर्मा, मो फ़ारुख एवं आर के वर्मा ने सम्बोधित किया।
अंत मे कोरोना काल में देवलोक गमन करने वाले सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
1 Comments
#SupremeCourtIND @rashtrapatibhvn @PMOIndia @India_NHRC @JPNadda @NATIONALAGITAT1 @PIBHindi @MIB_Hindi 65 लाख कर्मचारी,परिवार की हालत देखो,हजार रु.नही,कोशियारी कमेटी,सासंदों ने कई बार पूछा,न्यायालय हाई पावर कमेटी से मंजूर मिनिमम पेन्शन ईपीएस95 7500/ क्यो नही,पेशी पे पेशी कब तक https://t.co/uTRDUhkNaP
ReplyDelete