Breaking News

EPS 95 Higher Pension Case Update: Higher EPS 95 Pension Latest News For EPS 95 Pensioners, Supreme Court Case Update

EPS 95 Higher Pension Case Next Hearing Date


सभी EPS-95 पेंशनधारकों को अवगत होगा कि माननीय केरला उच्च न्यायालय द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों के हक में अक्टूबर 2018 में फैसला दिया गया जिसमें कहा गया था कि EPS-95 पेंशनधारकों को उनके पूरे वेतन के हिसाब से पेंशन का भुगतान किया जाए। इस आदेश पर EPFO द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी।  सुप्रीम कोर्ट ने भी माननीय केरला उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखते हुए अप्रैल 2019 में EPS-95 पेंशनधारकों के हक में फैसला सुना दिया।


जिसमें कहा गया कि eps-95 पेंशन धारकों को इनके उच्चतम वेतन पर पेंशन का भुगतान किया जाए इस पेंशन का भुगतान इस फैसले की वजह से EPS-95 पेंशनधारकों को हायर पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया पर। EPFO द्वारा इस फैसले को माना नहीं गया और इसी फैसले के ऊपर एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका को दाखिल कर दिया गया।


इसके ऊपर अभी फैसला आना बाकी है। जिसकी वजह से EPS-95 पेंशनधारकों हायर पेंशन के लिए अगर आवेदन करते हैं तो इनको EPFO द्वारा उनको कहा जाता है कि हायर पेंशन का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।  और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा तभी उनके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा और उनके ऊपर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में EPS-95 पेंशनधारक उच्चतम वेतन पर हायर पेंशन के भुगतान के लिए इंतजार कर रहे हैं। और यह इंतजार कब खत्म होगा तो इसके बारे में भी कोई अपडेट नहीं है। क्योंकि इन मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पा रही है।


EPS-95 पेंशनधारक आशा लगाए बैठे कि सुप्रीम कोर्ट में EPS-95 पेंशनधारकों की हायर पेंशन के जो मामले हैं तो उनके ऊपर जल्द से जल्द सुनवाई हो जाए। पर सुप्रीम कोर्ट से इन मामलों की सुनवाई के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है, कब इनके ऊपर अगली सुनवाई होगी इसके बारे में भी कोई तारीख भी नहीं है। 

कोरोनावायरस की वजह से सुप्रीम कोर्ट का कामकाज जैसे पहले की भांति होता था अभी वैसा नहीं हो रहा है।  कुछ मामले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जा रहे हैं और कुछ महत्वपूर्ण मामले हैं केवल वही मामलों के ऊपर सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई हो रही है। ऐसे में सभी eps-95 पेंशन धारकों को जानना बहुत ही जरूरी है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो भी फैसला आएगा तो वह क्या आएगा और इसके लिए सभी EPS-95 पेंशनधारक रहा देख रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments