केंद्र सरकार अब डिलीवरी मैन और कैब चालकों को भी पीएफ और पेंशन के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि निजी क्षेत्र में कार्यरत सभी को पीएफ और पेंशन का लाभ नहीं मिल पाता है। न्यूनतम 20 कर्मचारी नहीं होने पर कोई भी संस्था अपने कर्मचारियों को पीएफ और पेंशन की सुविधा प्रदान करती है।
इसके अलावा जो लोग किसी संस्था में काम नहीं करते बल्कि स्वनिर्भर पेशे से जुड़े हैं, उन्हें भी पीएफ और पेंशन की सुविधा प्राप्त नहीं होती। अब उस वर्ग के लिए भी केंद्र सरकार पीएफ और पेंशन शुरू करने जा रही है। सबसे ज्यादा ध्यान 'प्लेटफार्म वर्करों' पर दिया जा रहा है।
इसमें प्लेटफार्म वर्करों' में वे लोग आते है, जिन्हें नियोक्ता की तरफ से मासिक तौर पर कोई निर्धारित वेतन नहीं दिया जाता। इनमें डिलीवरी मैन, कैब चालक इत्यादि शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में समय लाखों कर्मचारी घर-घर जाकर ई-कॉमर्स के उत्पादों की बिक्री व डिलीवरी कर रहे हैं।
0 Comments