Breaking News

EPS 95 Pensioners News: EPS-95 पेन्शनर्स की न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी को लेकर NAC की बैठक बुलढाणा महाराष्ट्र में 5 दिसंबर 2020 संपन्न हुई


देश के 65 लाख EPS-95 पेन्शनर्स की मांगे मंजूर करवाने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS-95 पेन्शनर्स को न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी समेत महंगाई भत्ते जोड़े जाने के साथ, चिकित्सा सुविधा, मा. उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार उच्च्चतम वेतन पर पेंशन के भुगतान की मांगे की जा रही है। इसी मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक EPS-95 पेंशनधारकों के साथ राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय कमांड अशोक राउतजी के निवास स्थान बुलढाणा महाराष्ट्र में 5 दिसंबर 2020 को यह बैठक संपन्न हुई है।

इस बैठक में जिले के सभी जो सदस्य शामिल हुए। साथ में जिले के जो चीफ को-ऑर्डिनेटर माननीय सी. एम देशपांडे भी इस बैठक में शामिल हुए इस बैठक में EPS-95 पेंशन धारकों की जो मांगे हैं तो उन मांगों के संदर्भ में माननीय कमांडर अशोक जी रावत द्वारा इस बैठक में जो इस देश में पेंशन धारक सम्मिलित हुए थे तो उन सभी पेंशन धारकों को EPS-95 पेंशन धारकों की जो मांगे हैं तो उन मांगों के संदर्भ में अवगत कराया इस बैठक में EPS-95 पेंशन धारकों की जो मांगे हैं तो उन मांगों के संदर्भ में माननीय कमांडर अशोक जी रावत द्वारा सभी EPS-95 पेंशनधारक जो इस बैठक में सम्मिलित हुए थे तो उनको जानकारी दी गई।



यह जानकारी राष्ट्रीय संघर्ष समिती के सदस्यों द्वारा एक ट्वीट में माध्यम से सांझा की गई है।


फोटो क्रेडिट: NAC


फोटो क्रेडिट: NAC


फोटो क्रेडिट: NAC 

Post a Comment

0 Comments