Breaking News

EPS 95 Pensioners News: 65 लाख EPS 95 पेंशनर्स के लिए जरुरी सूचना, सावधान EPS 95 पेंशनर्स

65 लाख EPS 95 पेंशनर्स के लिए आवश्यक सूचना



वर्तमान में इंटरनेट ठगी करने वालों का एक गिरोह पेंशनभोगियों को विशेष रूप से अपना शिकार बना रहा है। यह लोग किसी माध्यम से पेंशनभोगी का मोबाइल नम्बर व कुछ अन्य जानकारी प्राप्त कर उसे ट्रेज़री अधिकारी या बेंक कर्मचारी के रूप में फोन करते हैं और जीवन प्रमाणपत्र में कुछ कमियां बता कर उन्हें पूरा करने के लिए कहते हैं।
पेंशनभोगी को बताया जाता है कि आपको बेक / ट्रेजरी आने की आवश्यकता नहीं है फ़ोन पर ही आवश्यक सूचना नोट करा दें और आधार संख्या, बैंक अकाउंट का विवरण, पैन आदि पूछते हैं।


यदि पेंशनभोगी यह जानकारी उपलब्ध करा देता है तो उसे बताया जाता है कि अभी आपके पास एक OTP आएगा उसे नोट कर लें और कुछ देर बाद जब हमारा अधिकारी आपको फ़ोन करे तो उसे नोट करा दें जिससे आपके पेंशन अकाउंट में जीवन प्रमाणपत्र अपडेट कर दिया जायेगा।


पेंशनभोगी को कुछ देर बाद OTP प्राप्त होता है और उसके कुछ देर बाद पुनः गिरोह के सदस्य का फोन आता है कि आपके पेंशन अकाउंट में जीवन प्रमाणपत्र अपडेट करने के लिये आपको जो OTP भेजा गया है उसे नोट करा दें। पेंशनभोगी द्वारा OTP नोट करते ही उसके बैंक अकाउंट से एक बड़ी धनराशि निकल जाती है।

कृपया किसी भी दशा में फ़ोन पर अपने आधार संख्या, बैंक अकाउंट का विवरण, पैन आदि का विवरण तथा OTP आदि नोट न कराएं।


अपने परिचितों विशेष रूप से अधीनस्थ वर्ग के कर्मचारियों को इस बारे में अवश्य जागरूक करें क्योंकि अधिकतर इसी श्रेणी के लोग इस प्रकार की ठगी का शिकार होते हैं।



Post a Comment

0 Comments