समस्त राज्यों के आदरणीय मुख्यमंत्रियो से गुजारिश करता हूँ की EPS 95 पेंशन बढ़ोतरी के लिए कई संघटनाए पिछले लगभग बारा वर्षो से संघर्ष कर रही है, वे सभी वयो वृद्ध है और अभी तक संघर्ष उनका जारी है।
अगर आप देश की समस्त राज्य सरकारों ने व विरोधी पक्षों ने भारत सरकार से पेंशनर्स के हालातों के बारे में चर्चा की तो जल्द से जल्द समस्त पेंशनर्स को अपना बचा हुआ जीवन सम्मान के साथ जीने का अवसर प्राप्त होगा।
ये वही लोग है जिन्होंने भारत आझाद होने के बाद 1952 में बनाए गए EPFO में अपना पेट काट-काट कर अपनी इतनी सी तनख्वाह में भी अपना पिफ़ कटोती बिना सरकार पर संदेह किए पूरा जीवन भरते आए है।
मेरा आप सभी राज्यों के मुख्यमंत्रीयों से निवेदन है आप अपना थोडा समय इन देश के वरिष्ट पेंशनर्स को उनका हक दिलाने के प्राथमिकता प्रदान करे।
आप के ही देश का,
राज्य का आपका नागरिक
सुदर्शन भगवानसिंह बैस
सुदर्शन भगवानसिंह बैस
(EPS 95 पेंशनरपुत्र)
0 Comments