Breaking News

EPS 95 NAC Latest News: EPS 95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन को 7500 रु. बढ़ोतरी मांग पहुंची प्रधानमंत्रीजी के संसदीय कार्यालय वाराणसी

EPS 95 PENSION HIKE | EPS 95 HIGHER PENSION ORDER


जैसा कि सभी EPS 95 पेंशनधारकों को अवगत है कि माननीय श्री मुरली कृष्णा गुरुजी प्रांतीय जनरल सचिव EPS 955 राष्ट्रीय संघर्ष समिति आंध्र प्रदेश द्वारा 21 दिसंबर 2020 को वाराणसी के लिए यात्रा शुरू की गई थी। इस यात्रा में EPS 95 पेंशनधारकों की जगह जगह बैठक बुलाकर उनको EPS 95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में अवगत किया जा रहा है। उनका यह सफर गुंटूर से वाराणसी तक है बीच में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, वेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार में जगह जगह बैठक हुई।


दिनांक 28 फरवरी 2020 को प्रातः सुबह 9:30 बजे माननीय मुरली कृष्णा गुरुजी का आगमन वाराणसी में हुआ। उसके बाद वरिष्ठ पदाधिकारी श्री बी. के. श्रीवास्तव जी के आवास पर श्री कमलाकर त्रिपाठी मंडल सचिव श्री बी. के. श्रीवास्तव, श्री राजेंद्र श्रीवास्तव, एवं श्री गुरु प्रसाद पांडे जी के द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरांत माननीय प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र कार्यालय में कार्यालय सचिव श्री त्रिपाठी जी को EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है।

इस यात्रा के दौरान माननीय श्री मुरली कृष्णा गुरु प्रांतीय जनरल सचिव द्वारा जगह-जगह EPS 95 पेंशनधारकों के साथ बैठक की गई और इपीएस 95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो उसके बारे में अवगत किया गया। इसके चलते इनके द्वारा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, वेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार, में जगह-जगह बैठक की गई है और यहां पर जो EPS 95 पेंशनधारक है और जो राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्य हैं तो उनके द्वारा इनका स्वागत भी किया गया और स्वागत करने के बाद EPS 95 पेंशनधारकों को इनके द्वारा सम्बोधित किया गया है।


EPS 95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन को 7500 रु. बढ़ोतरी कर उसे महंगाई भत्ते के साथ जोड़े जाये, इसके अलावा द्वारा जो EPFO द्वारा अंतरिम पत्र 31 मई 2017 को जारी किया गया है तो उसे भी रद्द कर माननीय उच्चतम न्यायालय के अनुसार जो फैसला दिया गया था तो उसके अनुसार EPS 95 पेंशनधारकों को उच्चतम वेतन पर पूरी पेंशन का भुगतान किया जाए। साथ में जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को EPS 95 पेंशन योजना में शामिल नहीं किया गया है उन्हें भी इस योजना में शामिल करके उनसे जो योगदान बनता है तो वह लेकर उन्हें नियमानुसार पेंशन दिया जाए, अन्यथा उन्हें मानवीय अधिकार पर ₹5000 पेंशन दिए जाए। 

यह जानकारी सभी EPS 95 पेंशनधारकों के लिए माननीय श्री प्रदीप श्रीवास्तवजी, प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश द्वारा साझा की गई है। जिसके तहत उनके द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश माननीय श्री मुरली कृष्णा गुरु जी से साहस, कर्तव्यनिष्ठा, लगन, बीरता के आगे नतमस्तक है और उनका नमन करती है।


देश के 65 लाख EPS 95 पेंशनधारक पेंशन बढ़ोतरी के लिए इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में माननीय श्री मुरली ग्रुप कृष्णा गुरु प्रांतीय जनरल सचिव EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा यह जो अनूठा प्रयास EPS 95 पेंशनधारकों में जनजागृति के लिए किया गया है तो काफी सराहनीय है। इनके द्वारा गुंटूर से यात्रा शुरू की गई और यह यात्रा वाराणसी आकर खत्म हो गई है। इस दौरान माननीय री मुरली कृष्णा गुरु वाराणसी पहुंचने के बाद EPS 95 पेंशनधारकों और EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति वरिष्ठ पदाधिकारी मंडल है तो उनके साथ माननीय प्रधानमंत्रीजी का जो संसदीय कार्यालय है तो उस कार्यालय में सचिव  श्री त्रिपाठीजी को ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिनके ऊपर eps-95 पेंशनधारकों की मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है।

CODE M


Post a Comment

0 Comments