अगर आप EPS 95 पेंशनधारक है और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से पेंशन प्राप्त करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। EPFO ने हाल ही में ट्वीट करते हुए EPS 95 पेंशनर्स को अलर्ट किया है कि अगर उनके आपकी पेंशन को शुरू हुए एक साल से कम समय हुआ है या फिर आपने दिसंबर 2019 या उसके बाद अपना जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया है तो आप नवंबर 2020 में जीवन प्रमाण पत्र नहीं भी जमा करते हैं तो भी कोई परेशानी नहीं है। EPFO की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है कि नवंबर 2020 के महीने में लाइफ सर्टिफिकेट जमा न करें अगर आपकी पेंशन को शुरू हुए एक साल से भी कम समय हो रहा है या फिर आपने अपना जीवन प्रमाण पत्र दिसंबर 2019 या उसके बाद जमा किया है। साथ ही ईपीएफओ ने कोरोना काल में अनवाश्यक भीड़ से बचने की लोगों को सलाह दे रहा है।
Attention Pensioners!
— EPFO (@socialepfo) November 10, 2020
Avoid unnecessary crowd/standing in queue
पेंशनर ध्यान दें- अनावश्यक भीड़ व कतार में खड़े होने से बचें।#EPFO #SocialSecurity #HumHainNa #Pension pic.twitter.com/CPIGM1iwxc
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट के जरिए EPFO की तरफ से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के तरीके को बताया गया है। संगठन ने ट्वीट किया है कि जिन लोगों को जीवन प्रमाण पत्र नवंबर में ही जमा करना है उन्हें डिजिटल विकल्प दिए गए हैं। EPFO ने बताया कि आप अपना जीवन प्रमाण पत्र निकटतम CSC केंद्र में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा पेंशनधारक अपने बैंक की शाखा और उमंग ऐप पर भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपको अपने निकटतम CSC केंद्र का पता करना है तो आप इसके लिए https://locator.csccloud.in/ पर लॉग ऑन कर सकते हैं। देशभर में चल रही महामारी को देखते हुए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने के लिए यह राहत दी गई है। बता दें कि पेंशन पाने के लिए सभी पेंशनधारकों को हर साल नवंबर महीने में लाइफ सर्टिफिकेट यानी जिवित होने का प्रमाणपत्र जमा करना पड़ता है। जीवन प्रमाण पत्र पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है।
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए पहले पेंशनर को बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर इसे जमा कराना होता था। लेकिन अब ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की सुविधा शुरू होने के साथ पेंशनभोगियों काफी राहत मिलेगी। बता दें कि सरकार की तरफ से पेंशनर्स को राहत देने के लिए नवंबर 2014 में जीवन प्रमाण सुविधा लॉन्च की गई है।
साथ ही डाक विभाग द्वारा भी पेंशनधारकों के लिए घर पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा शुरू की गई है।
यह भी पढ़े: पोस्टमैन घर पर देंगे जीवन प्रमाण की सेवा | अब अपना जीवन प्रमाण पत्र घर से ही जमा कर सकेंगे ईपीएफओ पेंशनधारी
0 Comments