Breaking News

Good News For Pensioners | पोस्टमैन घर पर देंगे जीवन प्रमाण की सेवा | अब अपना जीवन प्रमाण पत्र घर से ही जमा कर सकेंगे ईपीएफओ पेंशनधारी

देश के पेंशनधारकों के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने जीवन प्रमाण पत्र पेंशनधारक के घरपर जाकर जमा करने की खास सुविधा ऐसे पेंशनधारकों के लिए की जो इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से पेंशन प्राप्त करते है। इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने एक नोटफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। इससे पेंशनधारकों को जीवन प्रमाण पत्र को घर से ही जमा करने फायदा मिलेगा। 


आइये जानते है घर पर रहकर कैसे इस सुविधा से जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है। 

स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपके स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से Postinfo App को डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 2. Postinfo App को इंस्टाल करने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट जनरेट करवानी होगी इसके लिए सर्विस रिक्वेस्ट का विकल्प चुने। 


स्टेप 3. उसके बाद आपको आपका नाम, पता, पिन कोड नंबर, और मोबाईल नंबर देना होगा  Submit करना होगा।
स्टेप 4.  IPPPB सर्विस विकल्प में से जीवन प्रमाण सेवा को चुने।
स्टेप 5. उसके बाद आपके  मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आपको एंटर करना होगा। OTP एंटर करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट को नजदीकी डाक कार्यालय में भेजा जायेगा।

 

स्टेप 6. उसके बाद अगले 48 घंटे में आपके घर पोस्ट मास्टर या ग्रामीण डाक सेवक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आपके सहूलियत के हिसाब से आपके घर आएंगे।

स्टेप 7.इस बिच  पेंशनधारकों को अपना आधार नंबर, PPO नंबर, पेंशन वितरण एजेंसी का विवरण तैयार रखना है।
स्टेप 8. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा होने के पोस्ट मास्टर या ग्रामीण डाक सेवक को कुछ राशि देनी होगी  जिसे आपको कैश में देना होगा।


स्टेप 9.  डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा होने के बाद ये स्वयं ही पेंशन वितरण एजेंसी को भेज दी जाएगी और आपको बैंक जाने की जरुरत भी नहीं होगी।

स्टेप 10. पेंशन वितरण एजेंसी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को सत्तापित करके पेंशनधारक को दो दिन के भीतर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा होने का मेसेज पेंशन अकाउंट से लिंक मोबाईल नंबर पर भेजेगा।
इस तरह से आप घर बैठे ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते है।

उम्मीद करते है की इस जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। अगर जानकारी अच्छी  इसे सभी पेंशनधाको के साथ सांझा करे ताकि कोरोना महामारी से हर वृद्ध पेंशनधारक बिना घर से बहार निकले अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सके। 

धन्यवाद, जेष्ठ भारत श्रेष्ठ भारत। 

Post a Comment

0 Comments