Breaking News

CBT MEETING OUTCOME: EPS 95 PENSION HIKE DECISION | EPF INTEREST WILL BE CREDITED IN 2 INSTALLMENT BY OCTOBER & DICEMBER

CBT MEETING OUTCOME: EPS 95 PENSION HIKE DECISION | EPF INTEREST CREDITED IN 2 INSTALLMENT


ईपीएफ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 227वीं बैठक 9 सितंबर 2020 को श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में और श्री हीरालाल सामरिया, श्रम एवं रोजगार सचिव की सह-अध्यक्षता में संपन्न हुई, केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, श्री सुनील बरठवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीबीटी, ईपीएफ के सदस्य सचिव के रूप में बैठक का संचालन किया।

वैसे तो इस बैठक में कई फैसले लिये गए पर देश के लगभग 65 लाख EPS 95 पेंशनधारक इस बैठक से आशा लगाए बैठे थे की इस बैठक में EPS 95 पेंशनधारको की न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी की जो मांग है तो उसपर फैसला लिया जायेगा क्यों CBT की बैठक से पहले राष्ट्रिय संघर्ष समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राउतजी द्वारा CBT के सदस्यों से प्रार्थना कि गई थी की EPS 95 के पेन्शन धारकों को सन्मानपूर्वक पेन्शन मान्य करने के संदर्भ में 9 सितंबर की CBT की बैठक में निर्णय लेने की कृपा करें। इस संदर्भ में संगठन की ओर से दिनांक 5.9.2020 का पत्र भी Email द्वारा भेजा गया था और CBT के सदस्यों से फोन पर बातचीत कर EPS 95 पेन्शन धारकों की भावनाओं से सभी को अवगत कराया था। मा. कमांडर अशोक राउतजी द्वारा पुनः प्रार्थना कि गई थी की अब पेन्शन धारकों के धैर्य की और अधिक परीक्षा न ली जाये। पर इसके बावजूद इस CBT की बैठक में EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के सन्दर्भ में इस बार भी कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिससे देश लगभग 65 लाख EPS 95 पेंशनधारक निराष हो गए, पर हिम्मत नहीं हारे है।


NAC के मुख्यालय बुलढाणा (महाराष्ट्र) में दिनांक 24.12.2018 से अखंडित शुरु क्रमिक अनशन का आज 626 वा दिन है. "बुलढाणा आंदोलन" के चलते बुलढाणा जिले के 68 वीर पेन्शन धारक, जिन्होने इस आंदोलन में प्रत्यक्ष हिस्सा लिया, वह सन्मापूर्वक पेन्शन का इंतजार करते करते संसार से विदा हो गये जब कि देश में ऐसे पेन्शन धारकों की सांख्या कई हजारों में है फिर EPFO के पास पेन्शन फंड में रखा 4.37 लाख करोड का पैसा किस काम का? पेन्शन धारक दिन  प्रतिदिन हमें छोडकर संसार से विदा हो रहे हैं उनके भविष्य की चिंता आप नही करेगे तो कौन करेगा ?


आपके PF पर मिलने वाला ब्याज हुआ तय, अब दो किस्तों में आएगा पैसा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आज हुई बैठक में आपके PF से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है. EPFO की बैठक में वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज पर फैसला लिया गया है. कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज तय किया है। लेकिन फिलहाल, EPFO की तरफ से सिर्फ 8.15% ब्याज दिया जाएगा. बाकी का 0.35 फीसदी ब्याज दिसंबर महीने में दिया जाएगा।

दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज तय किया गया था, लेकिन अभी तक उसे नोटिफाई नहीं किया गया है। ऐसे में ब्याज तय करने में हुई देरी के मुद्दे को आज हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में उठाया गया।

EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने 5 मार्च की बैठक में EPF पर 2019-20 के लिए ब्याज दर 8.50 फीसदी रखने की सिफारिश की थी. यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 0.15 फीसदी कम है. काफी लंबे समय से यह मामला अधर में अटका था। आज श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में CBT ने तय किया कि सिफारिश के अनुरूप ही ब्याज मिलेगा. हालांकि, इसे दो किस्तों में जारी किया जाएगा. पहला अक्टूबर और दूसरा दिसंबर. EPF की यह प्रस्तावित दर पिछले 7 साल की न्यूनतम दर होगी।


EPFO ने पिछले दो वर्ष में 18 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया है. इसमें से करीब 4500 करोड़ रुपए दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (DHFL) और इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL&FS) में लगाए गए हैं. इन दोनों को ही भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 8.55 फीसदी रहा था और वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी रहा था। 

 


 

Post a Comment

0 Comments