प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत सरकार देश में अवसंरचना निर्माण पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च का लक्ष्य लेकर चल रही है। 10 लाख नौकरियां देने के लिए रोजगार मेले की शुरुआत के अवसर पर पीएम ने कहा, देश में अवसंरचना से संबंधित बड़े पैमाने पर हो रहे विकास कार्य युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बना रहे हैं। उन्होंने कहा, निर्माण और पर्यटन दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें बहुत बड़ी संख्या में रोजगार मिलते हैं।
इसलिए केंद्र सरकार इन पर व्यापक तरीके से काम कर रही है। पीएम ने कहा, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हो रहे सारे कार्य, पर्यटन क्षेत्र को नई ऊर्जा दे रहे हैं। आस्था, अध्यात्म और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को भी देशभर में विकसित किया जा रहा है। ये सारे प्रयास, रोजगार सृजित कर रहे हैं। दूर-सुदूर में भी युवाओं को मौके दे रहे हैं।
मोदी बोले, दुनियाभर की कंपनियां भारत में अपनी फैक्टरियां लगाएं और दुनिया की मांग पूरी करें इसके लिए प्रक्रियाओं को सरल किया जा रहा है। बीते वर्षों में ईपीएफओ के आंकड़े बताते हैं कि रोजगार को लेकर सरकार की नीतियां से कितना लाभ हुआ है। इसी साल अगस्त में करीब 17 लाख लोग ईपीएफओ से जुड़े हैं। इनमें भी 8 लाख ऐसे हैं जो 18 से 25 साल की उम्र के हैं।
पीएम ने कहा, आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उन्हें अपने कर्तव्य पथ को हमेशा याद रखना चाहिए। आपको जनता की सेवा के लिए नियुक्त किया जा रहा है।
16 करोड़ नौकरियां कब देगी सरकार
कांग्रेस ने 75 हजार नियुक्ति पत्र दिए जाने पर तंज कसते हुए इसे इवेंटबाजी करार दिया है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, यह जुमला किंग की एक और इवेंटबाजी है।
0 Comments