Breaking News

EPS 95 Pensioners latest News Today: EPS 95 न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी के लिए दि. 26 जुलाई मा. श्रम मंत्री जी के साथ बैठक संपन्न

Search EPS 95 Pensioners Minimum Pension 7500 Hike News Below




देश के 65 लाख EPS 95 पेंशनधारको की न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी के लिए दिनांक 26 जुलाई 2020 को श्री सुधीर उपाध्याय जी, जिला अध्यक्ष, बरेली के नेतृत्व में , श्री श्याम स्वरूप जिला उपाध्यक्ष एवं राम प्रकाश ज़िला संगठन मंत्री ई पी एस 95 राष्ट्रीय सँघर्ष समिति, बरेली (उत्तर प्रदेश) ने माननीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार जी से उनके बरेली स्थित आवास एवं कार्यालय पर भेंट की और माननीय श्रम मंत्री जी के सामने EPS 95 पेंशन बढ़ोतरी के संबंधित सभी मुद्दों पर पेंशनधारको का प्रभावशाली ढंग से पक्ष रखा।

मा. मंत्री महोदय ने प्रतिनिधियो की बात तो ध्यान पूर्वक सुनी लेकिन  पेंशन के संदर्भ में चर्चा करने के संदर्भ में उत्तर देते हुए कहा की “NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी हमारे संपर्क में हैं, मुझे इस विषय में हो रहे सभी पत्र व्यवहार व घटना चक्र का पूरा संज्ञान है, इस विषय में विस्तार से चर्चा के लिये आप कमांडर साहब के साथ कभी भी दिल्ली आ सकते है"। 

इसके बाद EPS 95 राष्ट्रीय सँघर्ष समिति, बरेली (उत्तर प्रदेश) के प्रतिनिधियो ने जिले के पेंशनधारकों की ओर से एक ज्ञापन मा. मंत्री जी को बरेली के संसद सदस्य होने के नाते सौपा गया और इसके बाद EPS 95 पेंशन संबंधित इस संदर्भ में सभी जानकारी NAC के चीफ मा. कमांडर साहब को दे दी गई है।



Post a Comment

0 Comments