Breaking News

EPS 95 Pensioners Latest Update: Messege from NAC Chief Commander Ashok Raut to All EPS 95 Pensioner

जैसे की हम सभी जानते है की कोरोना महामारी की वजह से देश लॉकडाउन घोषित किया गया है ऐसे में EPS 95  पेंशनधारकों के मन में 1 जुलाई 2020 को NAC का कोई प्रस्तावित आंदोलन हो नहीं है इसके लिए पूंछा जहा रहा  इसपर राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत, जी द्वारा सभी EPS 95  पेंशनधारकों के लिए एक संदेश जारी किया गया है उसि संदेश के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर EPS 95 पेंशनधारकों के साथ सांझा की जा रही है। 
EPS 95 Pensioners Pension Hike Latest News Search Below:

पेंशनधारकों का प्रश्न: क्या दिनांक 1 जुलाई 2020 को NAC का कोई प्रस्तावित आंदोलन है ?

श्रध्देय भाइयों व बहनों,
यह प्रश्न हमारे NAC के कुछ सदस्यों के  द्वारा एक-दो दिन से पूछा जा रहा है। इस संदर्भ हम आपको बताना चाहते हैं कि NAC की ओर से बुलढाणा के श्रृंखला अनशन को छोड़कर सभी आंदोलन वापिस ले लिए गये हैं क्योंकि मा. श्रीमती हेमा मालिनी ,संसद सदस्य मथुरा की अगुवाई में दिनांक 4 मार्च 2020 को दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी जी के साथ NAC के प्रतिनिधि मंडल के बीच  सम्पन्न हुई मीटिंग के दरम्यान मा.प्रधानमंत्री जी ने हमारी मुख्य मांगों को मंजूर करने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश दिए थे ,हमें पूरी तरह से आश्वासित किया है और जहां तक हमें जानकारी है, इस पर कार्यवाही भी शुरू है।

अब हमारी निगाहें मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार हमारी मांगे पूर्ण हो, इस पर टिकी है।
अब एकतरफ, जब हम मा. प्रधानमंत्री जी की तरफ से मांगों की पूर्तता की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में NAC की ओर से आंदोलन करना उचित नहीं होगा क्योंकि NAC पहले ही ग्राम स्तर से लेकर दिल्ली तक सतत सभी प्रकार के हजारों आंदोलन पहले ही कर चुकी है।

NAC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा. आसाराम जी शर्मा के नेतृत्व में, मथुरा की टीम के मा. पूरन सिंह जी व मा. कमल सिंह जी आदि नेतागण मा. हेमा मालिनी जी से लगातार इस विषय में निवेदन कर रहे हैं व मा. हेमा मालिनी जी को भी हमारे विषय का पूरा संज्ञान है।

NAC  बरेली ,उ. प्र. के हमारे नेता मा. सुधीर उपाध्याय जी के नेतृत्व में मा. श्रममंत्री जी के संपर्क में है. दिनांक 28.6.2020 को NAC की बरेली टीम की मा. श्रममंत्री जी के साथ सकारात्मक मीटिंग सम्पन्न हुई.बरेली टीम भी प्रयत्नशील है।
सभी सदस्यों से निवेदन है कि थोड़ा सा और धैर्य बनाएं रखे।

NAC आप सभी के सहयोग व शुभाशीष से आपकी मांगो को मंजूर करवाने हेतु दृढ़ संकल्पित है।
ज्येष्ठ भारत - श्रेष्ठ भारत।

आपका अपना,
कमांडर अशोक राऊत,
राष्ट्रीय अध्यक्ष



Post a Comment

0 Comments