National Agitation Committee:- दिनांक 01-अप्रैल-2023 को हिंगोली में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र जी यादव ने पेंशन वृद्धि के लिए ज्ञापन दिया।। इस दौरान EPS पेंशनर्स ने आश्वासन के बाद भी मांगों को मंजूर न किए जाने के कारण जताया रोष। माननीय मंत्री श्रममंत्री श्री भूपेंदर यादवजी ने फिर से किया आश्वासित। जैसा कि उन्होंने इस बार अपनी ईपीएस 95 टी-शर्ट पहन रखी थी, उन्होंने तुरंत पेंशनभोगी सदस्यों को पहचान लिया और मांग सुनी और यह भी कहा कि यह मांग वित्त मंत्री के विचाराधीन है।
माननीय श्रममंत्री महोदय द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी अभी तक मांगे मंजूर नहीं हुई हैं इत्यादि प्रश्न उपस्थित कर रोष प्रकट किया साथ ही NAC टीम ने जिन सदस्यों को रु. 1000 से कम पेंशन मिल रही है, उनके डॉक्यूमेंट्स भी मंत्री महोदय को सौंपे और आंदोलन से सम्बन्धित नोटिस भी माननीय श्रममंत्री महोदय को सौंपी।
0 Comments