Breaking News

EPS 95 PENSION HIKE 7500 LATEST NEWS TODAY: EPS 95 पेंशन को 1,000 रुपए के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 7,500 रुपए करने की श्रम मंत्रालय को 15 दिन का नोटिस

Employee Pension Scheme: EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने न्यूनतम मासिक पेंशन को 1,000 रुपए के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 7,500 रुपए करने की चेतावनी दी है। इसके समिति ने श्रम मंत्रालय (Modi Government) को 15 दिन का नोटिस दिया है। समिति ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होने पर देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

क्या है EPS-95?

कर्मचारी पेंशन योजना-1995 यानी EPS-95 सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से संचालित की जाती है। इसके तहत छह करोड़ से अधिक शेयरहोल्डर्स और 75 लाख पेंशनभोगी (pensioners) लाभार्थी आते हैं।

समिति की क्या है शिकायत?

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को सोमवार को लिखे पत्र में संघर्ष समिति ने कहा है कि ईपीएस-95 (Employee Pension Scheme pensioners news) पेंशनभोगियों की पेंशन राशि बहुत कम है। साथ ही चिकित्सा सुविधाएं भी सीमित हैं। इस वजह से पेंशनभोगियों की मृत्यु दर बढ़ रही है।


NAC समिति की आंदोलन की चेतावनी

पत्र में कहा गया है कि यदि इस पेंशन राशि (Pension Amount) में 15 दिन के अंदर बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई, तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के तहत रेल और सड़क परिवहन को रोकना और सामूहिक आमरण अनशन जैसे कदम उठाने की चेतावनी दी गई है।

पेंशनर्स की क्या है डिमांड?

समिति ने नियमित अंतराल पर घोषित महंगाई भत्ते (dearness allowance) के साथ न्यूनतम पेंशन (minimum pension) को 1,000 रुपए से बढ़ाकर 7,500 रुपए करने की मांग की है। इसके साथ ही समिति ने उच्चतम न्यायालय (Supreme court on Employee Pension Scheme) के चार अक्टूबर, 2016 और चार नवंबर, 2022 के फैसलों के अनुरूप वास्तविक वेतन पर पेंशन भुगतान की मांग भी की है।


 


Post a Comment

0 Comments