DR Hike 2022: सरकारी कर्मचारियों के लिए रिटायर होने के बाद सबसे बड़ा सहारा उनकी पेंशन होती है। ऐसे में केंद्र सरकार ने त्योहारों के समय पेंशनर्श को साल की सबसे बड़ी सौगात और खुशखबरी दी है। सरकार ने पेंशनर्स को दी जाने वाली महंगाई राहत में इजाफा यानी DR Hike करने का फैसला किया है। इससे त्योहारों के समय करोड़ों पेंशनर्स के पास मोटा पैसा आने की उम्मीद है।
कितना हुआ DR Hike
कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार ने पेंशनर्स को मिलने वाले DR में 4 फीसदी का इजाफा करने का फैसला किया है। डियरनेस रिलीफ में इजाफा होने के साथ ही पेंशनर्स की पेंशन भी बढ़कर आएगी। इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़े के मुताबिक ही DA Hike और DR Hike होता है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जिस फॉर्मूले से महंगाई भत्ता बढ़ता है, उसी फॉर्मूले से पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत भी बढ़ती है। AICPI इंडेक्स का जून 2022 का आंकड़ा बता रहा है कि इस बार 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
4 फीसदी का DR Hike होने से केंद्र सरकार के पेंशनर्स को अब 38 फीसदी के हिसाब से DR का फायदा दिया जाएगा। 7वें वेतन आयोग में मौजूदा स्ट्रक्चर में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA और DR मिल रहा है। लेकिन, सितंबर के आखिर में होने वाले DR Hike के बाद यह भी 38 फीसदी पर पहुंच जाएगा।
COE
जैसे केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का पैसा मिलाकर तीन महीने की सैलरी एक साथ मिलेगी। वैसे ही पेंशनर्स को भी तीन महीने की महंगाई राहत एक साथ मिलेगी। इसमें जुलाई और अगस्त की पेंशन का अंतर एरियर के तौर पर दिया जाएगा। वहीं, सितंबर की पेंशन में महंगाई राहत का पैसा जुड़कर मिलेगा। पेंशनर्स अपने पे-ग्रेड बैंड से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी पेंशन में कितना इजाफा होगा।
इतनी बढ़ जाएगी पेंशन
7th pay commission के पे-मैट्रिक्स के मुताबिक, ऑफिसर ग्रेड से रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन में बंपर इजाफा होगा। अगर मान लिया जाए कि किसी की बेसिक सैलरी 31550 रुपये है। तो 38 फीसदी DA Hike पर उसकी पेंशन में 1262 रुपये अतिरिक्त आएंगे। सालाना हिसाब से पेंशन में 15,144 रुपये का इजाफा होगा।
0 Comments