औरंगाबाद शहर व आसपास के हजारों EPS 95 पेंशनर्स ने कार्यक्रम स्थल पर प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर एकता व अनुशासन का दिया परिचय।
श्री कमलाकर पांगरकर, कार्याध्यक्ष महाराष्ट्र के नेत्तृत्त्व में श्री शशिकांत वाडगांवकर जिला अध्यक्ष औरंगाबाद, श्रीमती जयश्री किवलेकर ,श्रीमती कविता भालेराव, श्रीमती ज्योती शर्मा, श्री बांबर्डे महाराज , श्री संजय पाटिल, श्री सोपान बांगर,श्री हारून भाई पठान ,श्री अवसरमोल , श्री अरुण कुलकर्णी, श्री सिंघलकर, श्री भाले, श्री पोपलघट, श्रीमती निर्मला बडवे, श्रीमती मंगला तांबोळी, श्रीमती प्रतिभा साखरे, श्रीमती आशा काळे व श्री रमेश तारापूरे आदि पदाधिकारियों ने माननीय मंत्री महोदय को निवेदन सादर करते हुए अपना पक्ष प्रभावी ढंग से रखते हुए कहा कि - हमारे पेंशनर्स दिन प्रतिदिन मरते जा रहे हैं इसलिए अब चर्चा का समय नहीं है, अब तो आप हमारी मांगे मंजूर कीजिए।
प्रतिनिधि मंडल चाहता था कि माननीय मंत्री महोदय एक समय सीमा बताएं। मा. श्रम मंत्री जी से मिलने के बाद NAC नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया और चर्चा का वृत्तांत सभी पेंशनर्स को बताया तो उपस्थित पेंशनर्स में जन आक्रोश दिखाई दिया।
0 Comments