Breaking News

Good News For EPS 95pensioners: EPS 95 पेंशन 7500 बढ़ोतरी पर श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन से अच्छी खबर

दिनांक 26.08.2022 को मा. केंद्रीय श्रम मंत्री श्री भूपेंदर यादव जी को NAC तेलंगाना की अध्यक्षा श्रीमती श्रीलक्ष्मी करवाडी जी ने NAC तेलंगाना व आंध्रप्रदेश  प्रतिनिधि मंडल के साथ तिरुपति में सौंपा ज्ञापन गया। 

समाचार विस्तार से - NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के निर्देशानुसार व दक्षिण भारत के मुख्य समन्वयक श्री रमाकांत नरगुंड के मार्गदर्शन में दिनांक 25 और 26 अगस्त 2022 को तिरुपति में सभी राज्यों के श्रम मंत्रियों की मीटिंग को ध्यान में रखते हुए मीटिंग के स्थान पर केंद्रीय श्रम मंत्री जी को ज्ञापन सौंपने के उद्देश्य से तेलंगाना की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी करवाडी जी ने NAC तेलंगाना व आंध्रप्रदेश के कुछ नेताओं की मीटिंग का आयोजन तिरुपति में किया गया था।
मीटिंग में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के बाद वृद्ध EPS पेंशनर्स श्रीमती श्रीलक्ष्मी करवाडी के नेतृत्व में श्रम मंत्रियों की मीटिंग के स्थान ताज होटल, तिरुपति पहुंचे।


मीटिंग के स्थान पर पुलिस प्रशासन द्वारा तगड़ा बंदोबस्त था। NAC का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय श्रममंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर माननीय मंत्री महोदय जी के द्वारा दिनांक 09.08.2022 को NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी को दिए गए आश्वासन को पूर्ण करने हेतु निवेदन देना चाहता था। NAC प्रतिनिधि मंडल मीटिंग के स्थान पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपने हेतु इंतजार कर रहा है, यह खबर जैसे ही प्रसारित हुई तभी तुरंत NAC के प्रतिभाशाली नेताओं ने माननीय श्रममंत्री जी को ट्विटर पर संदेश भेजने शुरू कर दिए गए। 


इसी बीच माननीय केंद्रीय श्रम मंत्री श्री भूपेंदर यादव जी के अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी माननीय महोदय ने श्रीमती लक्ष्मी करवाडी जी और चित्तूर जिले के जिला सचिव श्री पी आर बाबू द्वारा दिए गए निवेदन को स्वीकारा और प्रतिनिधि मंडल की बात भी सुनी। 

प्रतिनिधि मंडल में NAC नेता शेख बाशा, श्री लोकनाथम, श्री जगन्नाथ रेड्डी व श्रीनिवासासुलू भी उपस्थित रहे। ज्ञापन सौंपते समय फोटो निकालना संभव नहीं हो सका, कृपया क्षमा करें। तेलंगाना,आंध्रप्रदेश सहित पूरी दक्षिण टीम को शत शत नमन।




Post a Comment

0 Comments