Breaking News

Good News for Pensioners: सरकार आज करेगी पेंशन की घोषणा, इन 5 जिला के पेंशनधारकों को मिलेगा पेंशन लाभ, जानिए कितनी मिलेगी पेंशन Rs. 2000, 3000 या 7500

परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम, गुमला में आज यानि 8 जून को प्रमंडल स्तरीय सर्वजन पेंशन योजना जागरूकता कार्यक्रम होगा। रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा एवं पलामू जिला के लिए आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में सूबे के सीएम हेमंत सोरेन मुख्य रूप से शिकरत करेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से सीएम सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से लाभांश का वितरण करेंगे। साथ ही लोगों को सर्वजन पेंशन योजना से अवगत करायेंगे। कार्यक्रम में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, विभागीय मंत्री जोबा मांझी, विधायक भूषण तिर्की सहित कई विधायक भी शामिल होंगे।


डीसी-एसी ने तैयारियों का लिया जायजा

इस कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल PAE स्टेडियम का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है। स्टेडियम में सीएम का सर्वजन पेंशन योजना का शुभारंभ कार्यक्रम है।


डीसी श्री गौरव ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वजन पेंशन योजना को लेकर विशेष अभियान का शुभारंभ होगा, ताकि छूटे हुए लोगों को चिह्नित करते हुए सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ा जा सके। वहीं, एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। हमारा प्रयास होगा कि किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए सभी जगहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस के जवान सादे लिबास में भी कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे शहर में नजर रखेंगे।


विधायक भी अधिकारियों संग की बैठक

वहीं, सीएम के गुमला आगमन को लेकर विधायक भूषण तिर्की ने अधिकारियों के साथ बैठक किया। विधायक ने कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली। मौके पर डीडीसी हेमंत सती, एसडीओ रवि आनंद, एलआरडीसी सुषमा नीलम सोरेंग, डीपीआरओ सीता पुष्पा, एनडीसी सिद्धार्थ शंकर चौधरी सहित सभी अधिकारी थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी उपस्थित रहेंगी। साथ ही विधायक गुमला भूषण तिर्की, विधायक विशुनपुर चमरा लिंडा, विधायक सिसई जिग्गा सुसारन होरो, विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा के साथ गुमला जिला के अतिरिक्त लोहरदगा, रांची, खुटी, सिमडेगा जिले के लाभुक एवं पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।




Post a Comment

0 Comments