Breaking News

eps 95 pension hike news today: Hon. Shri Prataprao Jadhav Ji, Member of Parliament,Buldhana and Consultative Committee, Ministry of Labor and Employment wrote a special and sensitive letter to Honorable Prime Minister

दिनांक -17 जून 2022 को बुलढाना (महाराष्ट्र) के मा. सांसद व परामर्शदात्री समिति, श्रम व रोजगार मंत्रालय के सदस्य माननीय श्री प्रतापराव जाधव जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रजी मोदी जी को एक विशेष और संवेदनशील पत्र लिखा:-

इस विशेष पत्र में माननीय सांसद जी द्वारा लिखा है कि:-

मा. श्री नरेंद्रजी मोदी साहब,

बड़े दुःख के साथ आपको सादर सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र बुलढाना (महाराष्ट्र) में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पिछले 1263 दिनों वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स के संगठन, राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) द्वारा क्रमिक अनशन जारी है।  65 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स का बरसात, सर्दी व प्रचंड गर्मी में क्रमिक अनशन करना यह देखकर मैं स्वयं व्यतिथ हूं ।


मेरे सहित कई गणमान्य संसद सदस्यों द्वारा EPS 95 पेंशनर्स का मुद्दा लोकसभा में कई बार उठाया गया लेकिन सरकार की ओर से बार बार समितियों का गठन किया जाता रहा है व दूसरी तरफ वृद्ध पेंशनर्स दिन प्रतिदिन मरते चले जा रहे हैं। अब वह समय आ गया जब चर्चा की नहीं , संसद में बिल पास कर रु।7500+DA व मेडिकल सुविधा प्रदान कर पेंशनर्स को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।


दिनांक 06 जून 2022 का राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के अध्यक्ष की ओर से, माननीय महोदय आपके नाम, रक्त से हस्ताक्षर किया हुआ प्राप्त पत्र शिफारिस सहित इसी पत्र के साथ जोड़कर आपको भेजा जा रहा है। कृपया अविलंब कार्यवाही कीजिए जिससे बुलढाना का क्रमिक अनशन भी सम्मानपूर्वक समाप्त हो। यह विशेष पत्र NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी द्वारा लिखे गए पत्र व पत्र पर रक्त से किए हुए हस्ताक्षर, के संदर्भ में लिखा है।

माननीय सांसद महोदय श्री प्रतापराव जाधव जी को शत शत नमन, जिन्होंने हमारे दर्द को समझा।

मा। सांसद महोदय का विशेष पत्र


 



Post a Comment

0 Comments