Breaking News

EPS 95 NAC News: राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC),लखीमपुर में मनाया गया स्थापना दिवस

लखीमपुर ,06 जून 2022, राष्ट्रीय संघर्ष समिति, लखनऊ मंडल के अधीन जनपद लखीमपुर में राष्ट्रीय संघर्ष समिति का स्थापना दिवस स्थानीय अंबेडकर पार्क में बहुत धूम धाम से मनाया गया,इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडलीय समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दकी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में भारी संख्या में विभिन्न संस्थानों के ईपीएस 95 पेंशनर्स ने अपनी सहभागिता की।

मंडलीय समन्वयक श्री सिद्दकी द्वारा अवगत कराया गया कि ईपीएस 95 के अन्तर्गत निगमों/सहकारी संगठनों के अन्तर्गत सेवा रत रहे कर्मचारी जिन्होंने अपनी सेवाकाल में 30 से 38 वर्ष तक राज्य/केंद्र के निगमों/उपक्रमों में कार्य करते हुए अपने वेतन से पेंशन की मद में कटौती भी कराई,अब सेवा निवृत्ति के उपरांत इन्हे मात्र 1000 से 3000 के मध्य पेंशन प्राप्त हो  रही है जो वर्तमान महगाई को देखते हुए नगण्य है।समस्त उपस्थित कर्मचारियों द्वारा जय घोष करते हुए मांग की गई कि ईपीएस95 पेंशनर्स को रुपया7500/+ DA के साथ चिकित्सा सुविधा निः शुल्क तत्काल अनुमन्य की जाए।


इस कार्यक्रम में  विशेष रूप से भारतीय खाद्य निगम के सेवानिरत कर्मी श्री मेवा लाल चौधरी, श्री सूर्य प्रकाश अवस्थी,एवम् श्री सत्य  प्रकाश अवस्थी के साथ साथ आवश्यक वस्तु निगम के सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में मंडलीय समन्वयक श्री सिद्दीकी द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया।
शमशुल हसन सिद्दकी
मंडलीय समन्वयक,राष्ट्रीय  संघर्ष समिति,मध्य छेत्र,लखनऊ
कैंप 24/802,महराज नगर, लखीमपुर खीरी


प्रतिलिपि:

  • 1.समस्त संपादक गण,दैनिक समाचार  पत्रों को इस प्रार्थना के साथ कि उक्त समाचार को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में निः शुल्क प्रकाशित कर हम ईपीएस95 कर्मियों की हक की  लड़ाई में साथ दें।

  • 2. श्री प्रदीप श्रीवास्तव,प्रदेश अध्यकछ कैंप बलिया,उत्तर प्रदेश को सादर सूचनार्थ।

  • 3. श्री कृपा शंकर तिवारी,मंडलीय अध्यक्छ/राष्ट्रीय उपाध्यकछ की सेवा में सूचनार्थ।

  • 4.समस्त चैनल/सोशल मीडिया को इस अनुरोध के साथ कि अपने लोकप्रिय चैनल के माध्यम से ईपीएस95  के लिए आवाज़ उठाते हुए केंद्र सरकार को रुपया 7500/+डी. ए.के साथ चिकित्सा सुविधा निः शुल्क अनुमन्य कराने में सहयोग करें।

शमशुल हसन सिद्दकी
मंडलीय समन्वयक,लखनऊ
कैंप लखीमपुर खीरी(उत्तर प्रदेश)


 


Post a Comment

0 Comments