अब न्यूज की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) से संबंधित संगठन EPFO ऐसे कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) लाने पर विचार कर रहा है, जिनकी मंथली बेसिक सैलरी 15,000 रुपये से ज्यादा है और वे कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 (ईपीएस-95) में अनिवार्य रूप से कवर नहीं हैं।
वर्तमान में संगठित क्षेत्र के वे सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से EPS-95 में कवर हो जाते हैं, जिनका Basic Wage (बेसिक वेतन + महंगाई भत्ता (DA)) जॉब ज्वाइन करने के समय 15,000 रुपये से ज्यादा होता है।
हालांकि 25, 26 जून 2022 होने वाली बैठक के बारे में EPFO द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है।
खबरों के हवालों से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) के सदस्यों की अधिक अंशदान पर अधिक पेंशन की मांग (Pension Hike Demand) रही है। ऐसे में 15,000 रुपये से ज्यादा की बेसिक सैलरी वालों के लिए नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) या नया पेंशन प्रोडक्ट (New Pension Product) लाने के प्रस्ताव पर EPFO की निर्णय वाली निकाय की अगले महीने वाली बैठक में काफी सक्रिय रूप से चर्चा होने की उम्मीद है।
0 Comments