Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: 67 लाख EPS 95 पेंशनरों की चार सूत्रीय माँगो के समर्थन में माननीय रक्षा राज्य और टूरिज़्म मंत्री जी ने NAC के ज्ञापन को श्रम मन्त्री को मेल कर दिया

राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाण्डर अशोक राऊत के नेतृत्व मे वर्षों से संघर्षरत देशभर के 67 लाख ई.पी.एस 95 पेंशनरों की चार सूत्रीय माँगो के समर्थन के तहत सभी मंत्रियों/साँसदो को पिछले साल ज्ञापन दिये जा रहे है इसी क्रम में दिनांक 30 मई को EPS 95 पेंशनधारकों के एक शिष्टमंडल द्वारा माननीय रक्षा राज्य और टूरिज़्म मंत्री भारत सरकार को हल्द्वानी मै NAC का ज्ञापन देकर की की समस्याओ से अवगत किया गया।

मन्त्री जी ने NAC के उस ज्ञापन को श्रम मन्त्री को तुरंत ही मेल कर दिया और शिस्टमंडल को आश्वासन दिया की वे इस मामले को माननीय प्रधान मंत्री जी को अवगत कराने का पर्यास करेंगे। शिष्टमंडल में श्री मनोज वर्मा डॉ. जे सी पन्त, टी एस रावल आदि थे।


EPS 95 पेंशनधारक जो रास्ट्रीय संगर्ष समिति के नेत्रत्व मै 4 साल से संगर्ष रत है जो माननीय मोदी जी को आदरणीया मथुरा साँंसद माननीया श्रीमति हेमा मालिनी मथुरा के साथ दो बार मील चुका है जिनके द्वारा भी आश्वासन दिया है की वे इस मामले मै बिचार करेंगे। ई.पी.एस 95 पेंशनरों की तारणहार आदरणीया मथुरा साँंसद माननीया श्रीमति हेमा मालिनी पिछले वर्षों से EPS 95 पेंशनधारकों की माँगो को पूरा करवाने हेतु जी जान से प्रयासरत हैं।


आपकी अगुवाई मे दो बार माननीय प्रधानमंत्री से सकारात्मक वार्तालाप के बाद अब आप दोनों की सक्रियता के परिणाम स्वरूप 8 फरवरी 2022 को वित सचिव टी.वी. सोमनाथन की अध्यक्षता में  वित/श्रम/ई.पी.एफ.ओ. के सीनियर सचिवों के समक्ष एन.ए.सी. की केंद्रीय टीम के प्रतिनिधियों ने गणना सहित ठोस साक्ष्यों की प्रस्तुति की,  जिनका सभी सचिवों द्वारा स्वागत के साथ तथ्य परक तार्किक बातचीत चार सूत्रीय माँगो पर हुई और भविष्य मे अतीशीघ्र मीटिंग की घोषणा के साथ मीटिंग समपन्न हुई।


याद रहे की उच्चतम न्यायालय ने भी EPS 95 पेंशनधारकों की उच्च पेंशन दिये जाने का अदेस अक्टूबर 2016 मै ही कर दिया जो सरकार द्वारा लम्बित कीया जा रहा है। EPS 95 पेंशनधारकों की मांग उस आदेश को लागू करने की है जिसके लिये देश भर मै कई बार अन्दोलन किये जा चुके है। 

जगत सिंह दोबाल संयोजक रास्ट्रीय संगर्ष समिति उत्तराखण्ड़ हल्द्वानि




Post a Comment

0 Comments