Breaking News

EPS 95 Minimum Pension Hike 7500+DA: EPS 95 न्यूनतम पेंशन 7500+DA, फ्री मेडिकल, उच्च पेंशन के लिए महत्त्वपूर्ण मीटिंग संपन्न

National Agitation Committee दिनांक 23 मार्च 2022

EPS 95 पेंशनर्स की तप स्थली -बुलढाणा (महाराष्ट्र) में देश के 67 लाख पेंशनर्स के हक्क और अधिकार के लिए दिनांक 24 दिसंबर 2018 से जारी क्रमिक अनशन स्थल पर विभिन्न प्रदेशों के महानुभावों की भेट और विशेष सभा संपन्न।

EPS पेंशनर्स की शुभ चिंतक मा। श्रीमती हेमा मालिनी जी के प्रति किया गया आभार व्यक्त। पेंशनर्स को अविलंब न्याय प्रदान किया जाए अन्यथा राष्ट्र व्यापी आंदोलन अटल। NAC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एन एम काझी की अध्यक्षता में हुई सभा संपन्न। दक्षिण भारत के मुख्य समन्वयक श्री रमाकांत नरगुंड, तेलंगाना की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती श्री लक्ष्मी देवी, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के समन्वयक एजाजुर रहमान, खंडवा (मध्यप्रदेश) के जिलाध्यक्ष श्री नवीनचन्द साचोरा,झांसी (उत्तरप्रदेश) के वरिष्ठ नेता श्री सत्यप्रकाश गुप्ता जी की विशेष उपस्थिति। सभी उपस्थिति मान्यवरों का किया गया बुलढाना टीम द्वारा स्वागत - सम्मान किया गया। इसके बाद विचारों का आदान -प्रदान, चिंतन -मनन हुआ।


श्री रमाकांत नरगुंड जी ने अपने मार्गदर्शन भाषण में बुलढाना में जारी क्रमिक अनशन कर रहे आंदोलनकारी सदस्यों के कार्य की प्रशंसा की, उनका मनोबल बढ़ाया व हमें शीघ्र सफलता मिले यह आशा व्यक्त करते हुए सरकार पर दवाब बनाने हेतु देश के सभी पेंशनर्स NAC संगठन की एक आवाज पर किसी भी प्रकार के देश व्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहे, यह अपील की। साथ ही उन्होंने दक्षिण भारत में निरंतर जारी संगठन विस्तार की भी जानकारी दी व जून 2022 में प्रस्तावित बैंगलोर अधिवेशन में उपस्थित रहने का निमंत्रण भी सभी को दिया। तेलंगाना की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती श्रीलक्ष्मी करवाडी जी ने अपने प्रभावी भाषण में सभी पेंशनर्स में उत्साह भरा व सभी को अधिक जागरूक व कर्तव्यनिष्ठ रहने की अपील की। साथ ही गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध किया।


एजाजुर रहमान जी ने अपने जोश पूर्ण भाषण में सभी NAC नेताओं के लिए अनेक उदाहरण देकर संगठन के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान रहने व एकता के साथ अनुशासन में रहने का भी निवेदन किया। साथ ही उन्होंने सभी नेताओं को अपना अपना आत्म निरीक्षण/परीक्षण करने का भी सुझाव दिया व माननीय कमांडर साहब के प्रति विशेष कृतज्ञता व्यक्त की। श्री नवीनचंद सचोरा जी व श्री सत्यप्रकाश गुप्ता जी ने अपने भाषणों में संगठन के प्रति पूरे समर्पण के साथ सहयोग व सहभाग के संकल्पों को दोहराया। श्रीमती शोभा आरस व सौ। सरिता नारखेडे जी ने महिला शक्ति को और अधिक सक्षम करने के लिए सभी भाइयों से अपील की।


श्री कमलाकर पांगरकर कार्याध्यक्ष महाराष्ट्र व श्री लिपने पाटिल उपाध्यक्ष महाराष्ट्र,NAC नेता श्री सालोक जी ने भी सभा को संबोधित किया व कहा कि हम तन व मन के साथ धन से भी संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे। मेहकर के NAC नेता श्री आसाराम फंगाल ने स्वरचित कविता , श्री पी आर गवई तहसील सचिव बुलढाना व श्री बोरडे जी ने कविता गायन कर पेंशनर्स का मन जीता। NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने मार्गदर्शन पर भाषण करते हुए देश के सभी NAC  नेताओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। आगे उन्होंने पेंशन व संगठन संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मान सम्मान,अपमान हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं । हम सभी के लिए EPS पेंशनर्स का हित सर्वोपरि है व इसी लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।


माननीया श्रीमती हेमामालिनी जी द्वारा किए गए प्रयत्नों की जानकारी देते हुए उनके प्रति कृतज्ञता भी NAC चीफ ने व्यक्त की प्राप्त संकेतों के अनुसार हम सभी सफलता के नजदीक तो है लेकिन हमें अविलंब न्याय मिले इसके लिए राष्ट्र व्यापी आंदोलन/दिल्ली आंदोलन के लिए भी हम पूरी तरह से तैयार रहें, ऐसा उन्होंने आह्वान किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री एन एम काझी ने अपने उद्बोधन में माननीय NAC चीफ के व्यक्तिमत्व - कृतित्व व NAC के कार्यों की प्रशंसा की। विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला व हम सभी के प्रयत्न शीघ्र सफल हो, ऐसी शुभकामनाएं सभी को देते हुए अपना भाषण पूर्ण किया। इसी कार्यक्रम में श्री कमलाकर पांगरकर जी द्वारा औरंगाबाद टीम के साथ माननीय NAC चीफ को श्री विट्ठल - रुखमाई जी की प्रतिमा भेट कर उनका सम्मान किया गया।


राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्री पी एन पाटिल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एन एम काझी, महाराष्ट्र के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कमलाकर पांगरकर, प्रांतीय सचिव श्री सुधीर चांडगे, उपाध्यक्ष श्री लिपने पाटिल, NAC नेता श्री उदय जोशी ,वाशिम के जिलाध्यक्ष श्री ढगे, बुलढाना जिलाध्यक्ष श्री रामेश्वर शेडगे की भी उपस्थिति रही। महिला फ्रंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शोभा आरस, पश्चिम भारत महिला फ्रंट की संगठन सचिव सौ। सरिता नारखेड़े व औरंगाबाद महिला फ्रंट की सौ। आशा काले व श्रीमती मंगल तांबोली आदि नेताओं की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सूत्र संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत ने किया। कार्यक्रम की सफलता हेतु मुख्यालय के कोषाध्यक्ष श्री बी बी चौहान, सह कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे, श्री जे जे गरकल, श्री एम एल काले, श्री जगन्नाथ मछले, श्री पी जी उबरहंडे, श्री पी पी शिंदे, श्री पी एस सुरडकर, श्री एस पी इंगले, श्री डी जे कव्हलकर व इंजी। श्री भावसार जी आदि ने विशेष परिश्रम किया।

मलकापुर तहसील सचिव श्री अशोक राऊत जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विभिन्न प्रदेशों से पधारे महानुभावों व बुलढाणा टीम को शत शत नमन।


 


Post a Comment

0 Comments