Breaking News

EPFO ALERT: #EPFO कभी भी अपने सदस्यों से व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहता

हर सैलरी पाने वाले व्यक्ति के वेतन का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के खाते में जमा होता है। इसे आम भाषा में पीएफ (Provident Fund) भी कहा जाता है। पीएफ खाते में जमा पैसे को हर नौकरीपेशा व्यक्ति की आखिरी जमा पूंजी माना जाता है। यहां जमा पैसे को खाताधारक इमरजेंसी की स्थिति में जैसे बच्चों की पढ़ाई और शादी के खर्चे के लिए, मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) की स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी पीएफ अकाउंट होल्डर (PF Account Holder) की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है तो पीएफ में जमा पैसे उसके परिवार या नॉमिनी को दे दिए जाते है।


पिछले कुछ सालों से देश में बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) के दौर में साइबर अपराध की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने अकाउंट होल्डर्स को होने वाले साइबर अपराध के बारे में आगाह किया है। इस मामले पर इपीएफओ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके जानकारी दी है, 'EPFO कभी भी अपने सदस्यों से व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार (Aadhaar Card), पैन (PAN Card), यूएएन (UAN), बैंक खाता (Bank Account) या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा करने के लिए नहीं कहता है।'


इसके साथ ही ईपीएफओ ने बताया कि किसी भी सेवा के लिए ईपीएफओ (EPFO) कभी भी व्हाट्सएप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई पैसा जमा करने के लिए नहीं कहता है। अगर आप भी ईपीएफओ के अकाउंट होल्डर हैं आपसे कोई इस तरह की जानकारी मांगता है तो उसे अपनी निजी जानकारी बिल्कुल न शेयर करें।


साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए खाताधारकों को सतर्क रहने की जरूरत है। ध्यान रखें कि ईपीएफओ अपने अकाउंट होल्डर से किसी तरह की निजी जानकारी फोन पर या मैसेज के जरिए नहीं मांगता है। अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन, यूएएन और EPFO पासवर्ड आदि को शेयर करने से बचें। इसके साथ ही अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) आदि की जानकारी केसी के साथ शेयर न करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें।




Post a Comment

0 Comments