National Agitation Committee:-
वडगांव - मावल (महाराष्ट्र) दिनांक - 23 अप्रैल 2022
NAC के राष्ट्र व्यापी - EPS95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत EPS 95 पेंशनर्स की वडगांव- मावल तहसील की सभा सफलतापूर्वक संपन्न। इस सभा में NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की सेंट्रल टीम सहित उपस्थिति रही और सभा मार्गदर्शन भी किया गया।
इस सभा में सैकड़ों की संख्या में EPS95 पेंशनर्स की उपस्थिति।
साथ ही NAC के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, पश्चिम भारत के मुख्य समन्वयक श्री सी. एम. देशपांडे, पश्चिम भारत के संगठन सचिव श्री सुभाष पोखरकर, महिला फ्रंट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस, पुणे के जिलाध्यक्ष श्री सतीश शिंदे, पिंपरी चिंचवड के अध्यक्ष श्री इंद्रसिंह राजपूत, नवी मुंबई के अध्यक्ष श्री विनायक तेंडुलकर, पिंपरी चिंचवड़ के सलाहकार श्री राजपाठक, पिंपरी चिंचवड़ के उपाध्यक्ष श्री तानाजी कालभोर, आदि ने किया सभा को संबोधित।
NAC मुख्यालय के मुख्य समन्वयक श्री विलास पाटील, पश्चिम भारत महिला फ्रंट की संगठन सचिव सौ। सरिता नारखेडे, NAC मुख्यालय के कोषाध्यक्ष श्री बी। एस। नारखेडे वरिष्ठ NAC नेता इंजी। श्री हनुमंत राव मोरे, इंजी। श्री सुभाष थोरात, इंजी। श्री जलवादी, श्री सुरेश कुडे व श्री नितिन भांबल, आदि की रही उपस्थिति।
मुख्य मार्गदर्शक NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत ने किया सभा को संबोधित करते हुए मावल क्षेत्र के महापुरुषों को स्मरण करते हुए उनका अभिवादन किया, और क्षेत्र के EPS95 पेंशनर्स और नेताओं का गुण गौरव किया।
आगे उन्होंने शिर्डी की CWC मीटिंग और अधिवेशन में लिए हुए निर्णयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें जल्दी ही सफलता प्राप्त होगी, ऐसे संकेत मिल रहे है लेकिन यदि EPFO के द्वारा पेंशनर्स का छल किया गया तो "जीतेंगे या मरेंगे" - दिल्ली आंदोलन के लिए भी तैयार रहने के लिए उपस्थित महानुभावों से NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत ने अपील की।
उपरोक्त अपील पर सदस्यों की ओर से बुलंद आवाज में- "कमांडर साहब आगे बढ़ो - हम आपके साथ है" के नारे सभागृह में गूंजे। साथ ही पेंशनर्स ने लिए संकल्प।
वडगांव मावल क्षेत्र के विधायक मा. श्री सुनील शेलके जी के पिताश्री श्री शंकररावजी बाजिरावजी शेलके पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने जेष्ठ पेंशनर्स के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि, NAC के व्यापक और लोककल्याण के कार्य को देखते हुए कहा "हम सदैव संगठन को सहयोग करते रहेंगे।"
साथ ही श्री विजय गणपतराव जगताप की नियुक्ति NAC के 'कार्याध्यक्ष पिंपरी चिंचवड़' के पद पर की गई। मा.NAC चीफ़ ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपकर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन श्री तानाजी कालभोर ने किया और आभार प्रदर्शन श्री शंकरराव शेवकर ने किया। श्री प्रभाकर कुलकर्णी, श्री इंद्रसिंह राजपूत व श्री तानाजी कालभोर सहित वडगांव मावल तहसील के सभी नेताओं को शत् शत् नमन।
0 Comments