Breaking News

Good News for Pensioners: भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने पेंशन अदालत आयोजित कर इन पेंशनरों की समस्याओ का किया समाधान

जम्मू के नगरोटा में मंगलवार को भारतीय सर्वेक्षण विभाग कार्यालय में हुई आनलाइन पेंशन अदालत केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर व लद्दाख के सेवानिवृत्त कर्मियाें के पेंशन संबंधी मसलों का समाधान किया गया।

मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक चली वाली इस आनलाइन सातवीं पेशन अंदालत में विभाग के पेंशनरों, फेमिली पेंशनरों की पेंशन संबंधी मसलों का हल करने के साथ सेवानिवृत्ति लाभ व देय राशि हासिल करने में आने वाली दिक्कतों को दूर किया गया। जम्मू कश्मीर-लद्दाख के कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र कुमार की देखेरेख में आयाेजित इस आनलाइन पेंशन अदालत में शामिल होने के लिए सेवानिवृत्त कर्मियों को वीडियों कांफ्रेंसिंग में अपने मसले उजागर करने के लिए उनके मोबाइल फोन पर लिंक भेजे गए थे।


पेंशन अदालत समिति के सदस्यों देवेन्द्र कुमार, देवराज व रोहित कुमार राजा ने हिस्सा लेकर पेंशनरों को पेश आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। इन मसलों के निवारण के लिए जयपुर से सुनीता कुमारी, गौरी शंकर ने भी इस पेंशन अदांलत में हिस्सा लेकर पेंशनरों को पेश आ रही दिक्कतों को दूर करने की दिशा में कार्यवाही की। ऐसे में पेंशन अदालत से कई पेंशनरों की दिक्कतें घर बैठे बैठे दूर हो गई।


भारतीय सर्वेक्षण विभाग के एक अधिकारी ने जागरण को बताया कि पेंशन अदालत अपने मकसद में कामयाब रही। विभाग के पेंशनरों को समय रहते इस पेंशन अदालत के बारे में सूचित किया गया था। विभाग की ओर से उन्हें मौका दिया जाता है कि वे घर बैठे आनलाइन अपने मसले उजागर कर उनका समाधान करवा पाएं। ऐसे में दो घंटों की इस पेंशन अदालत में पेंशनरों को इस पेंशनरों का लाभ मिला।



 


Post a Comment

0 Comments