Breaking News

EPFO LATEST CIRCULAR FOR EPS 95 PENSIONERS: SUBMIT LIFE CIRTIFIATE AT ANY TIME DURIG A YEAR, जीवन प्रमाण के नए नियम सम्बन्ध में EPFO सर्कुलर

EPFO ने EPS 1995 पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने को लेकर अपने नियमो में बड़ा बदलाव किया है, इसके लिए EPFO की ओर से EPS 1995 पेंशनर्स के लिए एक सर्कुलर (EPFO Circular) जारी कर दिया गया है अब EPS 1995 पेंशनर्स को हर साल नवंबर महीने में जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के नियम बदलाव किया है।
EPFO Circular On EPS 95 Pension:
अब इस नए नियम के तहत अब कोई भी EPS 1995 पेंशनर्स साल के किसी भी महीने में अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकेंगे और एक बार जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के बाद से यह एक साल तक के लिए वैध रहेगा और अगले साल के उसी महीने में EPS 1995 पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करवाना होगा ताकि आगे पेंशन शुरू रह सके। EPFO के इस Circular के अनुसार नई सुविधा से कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के लिए लागू होगी।
Click Below to How to Submit Life Certificate: 


इससे पहले साल के आखरी दो महीनों यानि नवंबर और दिसंबर महीने में EPS 1995 पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता था। अब इस नई सुवुधा से नवंबर और दिसंबर के दौरान भारी भीड़ के कारण पेंशनरों को होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेंगी। अब EPS 1995 पेंशनर्स को अपनी पेंशन शुरू रखने के लिए, जिस महीने जीवन प्रमाण पत्र जमा करेगा, उसके अगले साल उसी महीने में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिससे अब पेंशनधारको को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
EPS 1995 पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा स्टेट बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशन बैंक, एक्सिस बैंक के साथ साथ सामूहिक सेवा केंद्र, लोक मित्र केंद्र (CSC), EPFO क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ से शाम साढ़े पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा उमंग एप या कंप्यूटर पर जीवन प्रमाण साफ्टवेयर डाउनलोड कर के EPS 1995 पेंशनर्स अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कर सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए EPS 1995 पेंशनर्स किसी भी कार्य दिवस पर अपने पीपीओ संख्या, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करा सकते हैं।














Post a Comment

0 Comments