Breaking News

EPS 95 PENSIONERS NEWS: EPS 95 न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी के लिए महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, सभी EPS 95 पेंशनधारकों के लिए जरुरी

National Agitation Committee

NAC के राष्ट्र व्यापी EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान दिनांक 28 मार्च 2022 अंतर्गत EPS 95 पेंशनर्स की महत्वपूर्ण सभा सांगली (महाराष्ट्र) में सफलतापूर्वक संपन्न।

NAC के राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार - इंजी/एड. श्री। कविश डांगे जी और मुख्य समन्वयक पश्चिम भारत इंजी। श्री  सी. एम. देशपांडे जी की उपस्थिति और विशेष मार्गदर्शन मौजूद EPS95 पेंशनर्स  को किया गया। इस सम्मलेन में सैंकड़ों की संख्या में EPS95 पेंशनर्स की उपस्थिति रही।


NAC के वरिष्ठ नेता इंजी श्री जंबू खोत, भूतपूर्व महासचिव SEA, इंजी श्री मोहन भिसे भूतपूर्व अध्यक्ष SEA व इंजी श्री प्रकाश जेधे वरिष्ठ NAC नेता अधिक्षक अभियंता (सेवा निवृत्त) ने भी किया सभा को संबोधित।

मुख्य मार्गदर्शक - इंजी श्री सी. एम. देशपांडे जी ने अपने मुख्य भाषण में EPS95 योजना पर प्रकाश डाला और अपने भाषण में आगे कहा कि, राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने मा। कमांडर अशोक राऊत जी के समक्ष नेतृत्व में देश के सभी पेंशनर्स को जागृत किया, उन्हें एकत्रित किया और पिछले 6 वर्षों से संघर्ष करते करते आज संगठन विजयश्री की ओर बढ़ रहा है ।


इंजी।/एड कविश डांगे जी ने मुख्य मार्गदर्शक के रूप में सभा को संबोधित करते हुए NAC द्वारा पार्लियामेंट्री कमीटी ऑन लेबर / श्रम मंत्रालय / वित्त मंत्रालय आदि को भेजें गए प्रस्तावों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी इसी के साथ मिनिमम पेंशन रु।7500 /- + DA उपलब्ध EPFO पेंशन फंड से कैसे दिया जाना संभव है इस पर भी प्रकाश डाला। आगे उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, कुछ हमारे सदस्यों को इतनी कम पेंशन की आवश्यकता भले ही न  हो लेकिन हम सभी मिलकर समाज के उन सदस्यों के लिए संघर्ष कर रहे हैं जो अत्यंत दयनीय व मरणासन्न अवस्था में जीवन जी रहे है। इसके साथ ही उन्होंने  दिनांक 08।02।2022 को मा। केंद्रीय वित्त सचिव श्री टी सोमनाथन जी के साथ मा। श्रीमती हेमा मालिनी जी सांसद मथुरा के अगुवाई में सम्पन्न हुई त्रिपक्षीय वार्ता पर भी प्रकाश डाला और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मीटिंग थी व निकट भविष्य में इसके सुपरिणाम निश्चित रूप से जल्दी ही सामने आयेगे। भाषण के अंत में उन्होंने NAC द्वारा चलाए जा रहे पेंशनर्स बचाओ अभियान को और अधिक प्रभावशाली रीति से चलाएं जाने की अपील की।

कार्यक्रम का सूत्र  संचालन व आभार प्रदर्शन इंजी। श्री प्रकाश जेधे जी  ने किया।


 


Post a Comment

0 Comments