Breaking News

EPS 95 Pension Hike at CBT Meeting: CBT मीटिंग के स्थान पर EPS95 पेंशनर्स द्वारा EPS 95 पेंशन 7500 भढ़ोतरी के लिए मौन विरोध प्रदर्शन होगा

National Agitation Committee:-

NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत EPS 95 पेंशनर्स द्वारा मौन विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम गुवाहाटी (आसाम) में दिनांक 11 मार्च 2022 को  संपन्न होने वाली आगामी  CBT मीटिंग के स्थान पर EPS95 पेंशनर्स द्वारा मौन विरोध प्रदर्शन होगा।

इसी के साथ दिनांक 07 मार्च 2022 से 09 मार्च 2022 के बीच किसी भी एक दिन देश के सभी  EPF कार्यालयों पर मौन विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम होगा। साथ ही EPF कार्यालयों में मा. प्रधानमंत्री/मा. श्रममंत्री के नाम के ज्ञापन सौंपे जायेगे।


मा. चेयरमैन/मा. सदस्य गण CBT को गुवाहाटी मीटिंग दरम्यान NAC आसाम टीम द्वारा भी ज्ञापन सौंपे जायेगे। उत्तर/दक्षिण/पूर्व/पश्चिम भारत के मुख्य समन्वयक/ प्रांतीय /क्षेत्रीय/मण्डल/जिला इकाई सहित NAC के राष्ट्रीय स्तर के  सभी  नेताओं व सभी सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र के EPF कार्यालय पर  मौन विरोध कार्यक्रम का आयोजन कर इसे सफल बनाने की NAC चीफ द्वारा अपील की गई है।

NAC से संलग्न संगठनों की भी रहेगी कार्यक्रम में भागेदारी। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन/प्रशासन नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया जायेग। 


EPFO कार्यालय में सौंपे जाने वाला ज्ञापन -पत्र शीघ्र ही ग्रुपों में पोस्ट किया जाएगा

आइए, हम सब मिलकर अपनी एकता का परिचय देते हुए इस देश व्यापी विरोध कार्यक्रम में प्रभावी रीति से सहभागी बनकर पेंशनर्स की पवित्र भावनाओं व तथ्यों को सरकार तक पहुंचाकर अपनी उचित मांगे मंजूर करवाएं।




Post a Comment

0 Comments