Breaking News

EPS 95 Minimum Pension Hike: EPS 95 Pensioners Protest, EPS 95 पेंशनरो ने ाराणशी EPFO कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया


वाराणशी, दिनांक 9-3-2022 दिन बुधवार को EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार समय 11 बजे से प्रांतीय पर्यवेक्षकों श्री अवनि राय, आजमगढ़ और कमलेश श्रीवास्तव, बलिया, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री गुरु प्रसाद पाण्डेय पर्यवेक्षकों के देखरेख और श्री ओंकार तिवारी, मंडलीय अध्यक्ष, आजमगढ़ की अध्यक्षता में मूक धरना प्रारंभ हुआ। धरना स्थल पर उपस्थित पेंशनरों ने संगठन के घोषवाक्यों को अपने सीने पर लगा रखा था।


वाराणसी देश के प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यहां से उठी आवाज़ को प्रधानमंत्री महोदय सुनेंगे, ऐसी अपेक्षा है ‌इसी अपेक्षा के अनुरूप पेंशनरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।धरना स्थल पर ही क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त महोदय स्वयं उपस्थित होकर हर संभव सहायता देने व ज्ञापन को प्रधानमंत्री महोदय को भेजते हुए संगठन को सूचित करने का आश्वासन दिया।


अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष जी ने धरना समाप्त करने की घोषणा की।धरने में सर्वश्री अवनी राय, ओंकार तिवारी, रमेश चन्द्र दूबे,वी. के. श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव,गुरु प्रसाद पाण्डेय,बी०बी०सिंह, हाफिज,मुनौव्वर,जगत,लालाला यादव,क्षमा शंकर मिश्र ,एस०के०श्रीवास्तव जगत सिंह,कुशल पाल सिंह, राजनाथ यादव, इत्यादि उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments