Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: मा. वित्त सचिव, भारत सरकार और मा. CPFC के साथ NAC के प्रतिनिधि मंडल की EPS 95 पेंशन 7500+DA वृद्धि पर त्रि-पक्षीय विषेश बैठक संपन्न हुई

National Agitation Committee

नई दिल्ली:- दिनांक 08 फरवरी 2022 को मा. वित्त सचिव, भारत सरकार और मा. सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के साथ NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अशोक राऊत और प्रतिनिधि मंडल की EPS 95 पेंशन वृद्धि पर त्रि-पक्षीय विषेश बैठक संपन्न हुई। यह बैठक EPS 95 पेंशनधारकों की शुभचिंतक मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी, सांसद, मथुरा की अगुवाई में वित्त मंत्रालय, दिल्ली में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मा. डॉ. श्री टी वी सोमनाथन जी वित्त सचिव के साथ उनके महत्वपूर्ण अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। साथ ही मा. सुश्री नीलम शमी राव, सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के साथ उनके महत्वपूर्ण अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारियों की भी उपस्थिति थी।


राष्ट्रिय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रिय अध्यक्ष्य मा. कमांडर अशोक राऊत के साथ श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय महासचिव, इंजी।/एड. श्री कविश डांगे, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार, श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दक्षिण भारत के मुख्य समन्वयक श्री रमाकांत नरगुंड ने EPS 95 पेंशनर्स का प्रतिनिधित्व किया। 

पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि के सन्दर्भ में मा. NAC राष्ट्रिय अध्यक्ष्य मा. कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने पेंशनर्स का पक्ष रखा और EPFO  उपलब्ध पेंशन फंड में जमा हो रहे अंशदान और व्याज से ही मिनिमम पेंशन रु।7500/+DA प्रदान कर पेंशन वृद्धि की जा सकती हैं और उसके साथ साथ कॉरपस भी बढ़ता रहेगा, इस विषय पर NAC की ओर से तर्क, तथ्य और प्रमाण पर आधारित अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों का प्रस्तुतीकरण प्रभावी ढंग से किया गया है।


दस्तावेजों के प्रस्तुतीकरण के साथ ही इंजी। और एड. श्री कविश डांगे जी की अध्यक्षता में NAC द्वारा गठित "डांगे समिति" की रिपोर्ट भी उन्होंने प्रस्तुत की
NAC के प्रतिनिधि मण्डल में उपस्थिति सभी सदस्यों ने कुशलता पूर्वक पेंशनर्स का पक्ष बैठक में रखा है। मा. NAC राष्ट्रिय अध्यक्ष्य मा. कमांडर अशोक राऊत ने कम पेंशन राशि मिलने के कारण पेंशनर्स की मरणासन्न अवस्था, पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर, EPFO द्वारा किए गए वायदे, EPS 95 पेंशनर्स के प्रति सौतेला व्यवहार, संगठन द्वारा पिछले 6 वर्षों में किए गए राष्ट्र व्यापी आन्दोलन, संबंधित महानुभावों द्वारा दिए गए आश्वासन और पिछले 1143 दिनों से NAC के मुख्यालय बुलढाणा में जारी क्रमिक अनशन आदि विभिन्न और अति महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए NAC की मांगो के अनुसार पेंशन वृद्धि कर, EPS 95 पेंशनर्स को शीघ्र न्याय प्रदान करने का निवेदन मा. वित्त सचिव जी से किया।

साथ ही मा. वित्त सचिव जी, मा. CPFC महोदया सहित मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी और मा. प्रधानमन्त्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी बात समाप्त की।


मा. वित्त सचिव महोदय ने NAC प्रतिनिधि मण्डल का पक्ष सुनने के बाद कहा कि प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा सभी मुद्दों का प्रस्तुतीकरण बहुत ही सही ढंग से किया गया है और कुछ विषेश नए तथ्यों को प्रस्तुत किया गया है, जो निश्चित ही विचार करने योग्य है, यह कहते हुए इंजी। कविश जी डांगे के प्रस्तुतीकरण की विषेश प्रशंसा की और सेन्ट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर महोदया को अपना पक्ष रखने के लिए कहा।

मा. महोदया सुश्री नीलम शमी राव ने कहा कि NAC द्वारा जिन महत्वपूर्ण विंदुओं को प्रस्तुत किया गया है, उन पर निश्चित रूप से और नए सिरे से विचार कर योग्य कारवाई की जाएगी। अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे मा. वित्त सचिव महोदय ने योग्य कारवाई करने का आश्वासन देते हुए और अपनी ओर से सभी को धन्यवाद देते हुए बैठक समन्न की।


महत्वपूर्ण दस्तावेजों के प्रस्तुतिकरण में सहायता करने हेतु नासिक (महाराष्ट्र) से दिल्ली आए NAC के पश्चिम भारत के मुख्य समन्वयक श्री सी एम देशपांडे जी का आभार। इस बैठक की जानकारी प्राप्त होते ही NAC सेंट्रल टीम को सपोर्ट करने व योग्य सहयोग करने के उद्देश्य से इमरजेंसी में नई दिल्ली आए श्री रणजीत सिंह दसुंदी, मुख्य समन्वयक, उत्तर भारत, पंजाब के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जतिंदर वीर सिंह जी, पंजाब के प्रांतीय समन्वयक श्री श्यामलाल जी शर्मा, वरिष्ठ नेता श्री ए के श्रीवास्तव, श्री महेंद्र सिंह, NAC के उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री पूरन सिंहऔर डंबर सिंह जी के प्रति भी आभार। साथ ही NAC मथुरा टीम का भी आभार।

मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी के निजी सहायक श्री सुकुमार प्रमाणिक और अक्षय भाटिया जी का भी विषेश आभार।


 


Post a Comment

0 Comments