Breaking News

EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE 7500+DA, FREE MEDICAL FACILITIES, HIGHER PENSION LATEST NEWS TODAY

राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाण्डर अशोक राऊत के नेतृत्व मे वर्षों से संघर्षरत देशभर के 67 लाख ई.पी.एस 95 पेंशनरों की चार सूत्रीय माँगो के समर्थन के तहत सभी मंत्रियों/साँसदो को पिछले साल ज्ञापन दिये जा रहे थे इसी योजना के अनुसार कोटा, भीलवाड़ा, चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़ के संयुक्त अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व मे चारों जिलों के पेंशनरों द्वारा चितौड़गढ़ के लोकप्रिय साँंसद सी.पी. जोशी को 24 दिसम्बर  20/17 जुलाई 21/जनवरी 2022, राजस्थान से एकमात्र सी.बी.टी. सदस्य भीलवाड़ा के लोकप्रिय साँसद सुभाष बहेडिय़ा को 17 जनवरी 21 एवं माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  को 24 जून 2021 को ज्ञापन दिया गया, आप द्वारा ज्ञापन का गहन अध्ययन के बाद कुछ बिन्दुओं के स्पष्टीकरण हेतु माननीय ओम बिरला जी के पी.ए. राजीव शुक्ला द्वारा संयुक्त अध्यक्ष शक्तावत से फोन द्वारा विस्तृत जानकारी ली गई। EPS 95 पेंशनरों की माँगो को सुनने/पढने के बाद मे EPS 95 पेंशनरों की आश्वासन दिया गया कि मैं पी.एम.ओ./वित मंत्रालय/श्रम मंत्रालय/ई.पी.एफ.ओ. और एन.ए.सी. की केंद्रीय टीम के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करवा दूँगा, जिससे आपकी न्यायौचित माँगो का उचित निराकरण हो सके।


ई.पी.एस 95 पेंशनरों की तारणहार आदरणीया मथुरा साँंसद माननीया  श्री मति हेमा मालिनी पिछले वर्षों से हमारी माँगो को पूरा करवाने हेतु जी जान से प्रयासरत हैं। आपकी अगुवाई मे दो बार माननीय प्रधानमंत्री से सकारात्मक वार्तालाप के बाद अब आप दोनों की सक्रियता के परिणाम स्वरूप 8 फरवरी 2022 को वित सचिव टी.वी. सोमनाथन की अध्यक्षता में  वित/श्रम/ई.पी.एफ.ओ. के सीनियर सचिवों के समक्ष  एन.ए.सी. की केंद्रीय टीम के प्रतिनिधियों ने गणना सहित ठोस साक्ष्यों की प्रस्तुति की,  जिनका सभी सचिवों द्वारा स्वागत के साथ तथ्य परक तार्किक बातचीत चार सूत्रीय माँगो पर हुई और भविष्य मे अतीशीघ्र मीटिंग की घोषणा के साथ मीटिंग समपन्न हुई।


चितौडग़ढ़ शहर अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन द्वारा जूम मीटिंग मे सुझाया पोस्ट कार्ड अभियान पिछले 15 दिनों से देशभर मे राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जोर शोर से अनवरत जारी हैं। ज्ञापन देने मे गिरिराज वर्मा, अशोक जैन, सत्यनारायण सेन, सुधीर मेहता, गोपाल चावला, जी.के.माहेश्वरी, मोहनलाल, माँगीलाल शर्मा, केसरी लाल, राजेंद्र सिंह सहित चारों जिलों के सैंकडों पेंशनर योद्धाओं की सक्रिय भागीदारी रही।

नरेंद्र सिंह शक्तावत
संयुक्त अध्यक्ष
कोटा, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़


Post a Comment

0 Comments