नए साल 2022 के पहले दिन केंद्र की मोदी सरकार ने देश के लाखों पेंशनरों (Pensioners) को बड़ा तोहफा दिया है।अब पेंशनरों की दिसंबर और जनवरी की पेंशन नहीं रुकेगी। मोदी सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख को 2 महीने आगे बढ़ा दिया है। अब 28 फरवरी 2022 तक लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan Patra or life certificate) जमा कर सकते है। इस लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से पता चलेगा कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं।
दरअसल, नए साल 2022 में एक बार फिर मोदी सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र के जमा करने की तिथि को 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया गया है।अब पेंशनर्स फरवरी तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते है। सामान्य तौर पर यह प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर होती है। इस तिथि को पहले 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया था। अब इसको 28 फरवरी 2022 तक का विस्तार दे दिया गया है।अगर पेंशनधारक चाहते हैं कि उनकी पेंशन न रूके और हर महीने मिलती रहे, तो वे फिजिकल तौर पर या डिजिटल, दोनों तरीके से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
बता दे कि पेंशनभोगी अपनी सुविधानुसार SBI कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉल शेड्यूल कर सकते हैं और बैंक शाखा में आए बिना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।वही पेंशनर्स के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट की ओर से डोर स्टेप सर्विस डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की योजना का लाभ उठा सकते है। लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनरों के लिए एक आवश्यक जीवन प्रमाण पत्र का दस्तावेज है, जो इस बात को प्रमाणित करता है कि वह अभी भी जीवित है।अब लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी जमा कर सकते है, इसके लिए आपको आधार नंबर (Aadhaar Card), पेंशन पेमेंट ऑर्डर (Pension Payment Order or PPO) नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स के लिए बैंक पासबुक, इन सभी की फोटोकॉपी, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और पेंशन सैंक्शनिंग अथॉरिटी के नाम की जरूरत होगी।
ऐसे जमा करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट
जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ पर विजिट करें।पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा।UDAI द्वारा मान्य फिंगरप्रिंट डिवाइस होना चाहिए।स्मार्टफोन के जरिये ईमेल आईडी और मानकों का उपयोग करते हुए ऐप में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं।
12 बैंकों SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, UCO बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस यानी घर पर बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login, या ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ मोबाइल ऐप के जरिये डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन पाएं जीवन प्रमाण पत्र
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर जाएं और क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।होम पेज पर आपको Get a Certificate के लिंक पर क्लिक करना होगा।आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे- कंप्यूटर, मोबाइल और ऑफिस का।
आपको अपनी सुविधा के किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑप्शन होगा Download Application।किसी एक ऑप्शन में अपना ई-मेल और Captcha कोड भरकर एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।इसके बाद आपके ई-मेल पर 6 नंबर का एक कोड आएगा।
इस कोड को डालने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा और फिर सभी जानकारी जैसे- Aadhaar number, नाम, मोबाइल नंबर, PPO नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर (pension account number), Bank डिटेल्स आदि दर्ज करनी होंगी।
अब ऐप के माध्यम से आपका आधार ऑथराइज किया जाएगा। इसके बाद आपको PDF फॉर्मेट में प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपका जीवन प्रमाणपत्र आपकी डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।
SBI सेवा का भी ले सकते है लाभ
https://www.pensionseva.sbi/ पर लॉगइन कर ‘Video LC’ का ऑप्शन पर क्लिक करें
यहां आपको SBI पेंशन अकाउंट नंबर लिखने के बाद फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें और फिर ‘Start Journey’ पर क्लिक करें। पेंशनधारी वीडियो कॉल के वक्त अपना पैन कार्ड अपने पास रख लें और ‘I am Ready’ पर क्लिक करें।
वीडियो कॉल के लिए कुछ देर वेंटिग करन पड़ सकती है। जैसे ही SBI अधिकारी वीडियो कॉल पर आएंगे आपकी पहचान कर लेंगे। वहीं आप इसके लिए शेड्यूलिंग भी कर सकते हैं।वीडियो कॉल शुरू होने के बाद SBI कर्मचारी आपसे आपकी स्क्रीन पर दिखा रहे 4 अंक पढ़ने के लिए कहेंगे। पहचान के लिए पैन कार्ड दिखाना होगा और फिर अधिकारी इसका स्क्रीन शॉट कैप्चर करेंगे।
इसके बाद पेंशनधारी की तस्वीर ली जाएगी। जिसके बाद आपकी ये प्रोसेस पूरी हो जाएगी।ये प्रोसेस फेल हो जाती हैं तो बैंक कर्मचारी आपको सूचित करेगा। आप दोबारा वीडियो कॉल कर सकते हैं। अन्य परिस्थितियां निर्मित होने पर पेंशनधारक ब्रांच में जाकर अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकता है।
0 Comments