बीएमएस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 17 जनवरी 2022 के अनुसार इपीएस 95 पेंशनरों की पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर ₹5000/- की मांग को लेकर बीएमएस द्वारा 20 जनवरी 2022 को देशव्यापी ईपीएफओ के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की बात पर देश के समस्त पैंसठ लाख इपीएस 95 पेंशनरों को एकाएक विश्वास नहीं हुआ क्योंकि देश के करोड़ों नियमित कर्मचारियों एवं समस्त पेंशनरों को यह ज्ञात है की कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व में इपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 6 वर्षों से न्यूनतम पेंशन 7500 + DA तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में ईपीएफओ द्वारा जारी अंतिम वेतन पर गणना कर बढ़ी हुई पेंशन देने के आदेश दि: 23.3.2017, एवं निशुल्क चिकित्सा तथा किसी भी कारणवश जो कर्मचारी eps-95 पेंशन स्कीम में शामिल नहीं किए गए हैं केवल उन्हें प्रतिमाह ₹5000/- पेंशन स्वरूप देने की मांगों को लेकर देश के सभी पेंशनर संघर्ष कर रहे हैं।
न सिर्फ ईपीएफओ एवं श्रम मंत्रालय बल्कि वित्त मंत्रालय एवं यहां तक कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार भी पेंशनरों की इस मांगों से पूर्णतया अवगत हैं एवं राष्ट्रीय संघर्ष समिति के केंद्रीय नेतृत्व के प्रतिनिधि मंडल को कई बार उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन भी कई बार इन सभी के द्वारा तथा दो बार व्यक्तिगत रूप से माननीय प्रधानमंत्री महोदय से भी मिल चुका है।
इस बीच कथित सबसे कल्याणकारी मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ द्वारा बिना महंगाई भत्ते के मात्र ₹5000/- न्यूनतम पेंशन की बात से देश के समस्त कर्मचारी हतभ्रत हैं एवं सारे देश के पेंशनरों में व्याप्त रोष एवं हताशा की पीड़ा को देखते हुए राष्ट्रीय संघर्ष समिति के तीनों मुख्य समन्वयक एवं प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों की अनुशंसा पर माननीय अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय संघर्ष समिति, श्रीमान अशोक राऊत ने राष्ट्रीय संघर्ष समति एवं देश के पेंशनरों तथा कर्मचारियों की भावनाओं से पत्र द्वारा भारतीय मजदूर संघ के माननीय महासचिव को आज पत्र द्वारा अवगत करवाया जिसकी प्रतिलिपियां समस्त संबंधित माननीय महोदयान को प्रेषित की गई।
खास तौर पर इस विषय पर निर्णायक संस्था सीबीटी मेंम्बर्स की कल होने वाली विडियो कांफ्रेंसिंग मिटींग को देखते हुए दिल्ली स्थित बीएमस, एचएमएस, सीटू एवं एटक के कार्यालयों पर जाकर सीबीटी इन मजदूर संगठनों के के माननीय सीबीटी सदस्यों के नाम इस पत्र की प्रतिलिपिया मय अनुलग्नकों के राष्ट्रीय संघर्ष समिति के माननीय श्री मान रमेश जी बहुगुणा एवं माननीय सचिव महोदय श्री मान मुकेश मेहन ने व्यक्तिगत संपर्क कर देने के साथ मौखिक रूप से देश के पेंशनरों की भावनाओं से अवगत कराये जाने की कुछ झलकियां👇एवं हिंदी/अंग्रेजी में मूल पत्र एवं अनुलग्नक👇आप सभी की जानकारी हेतु👇
माननीय सीबीटी मेंबर श्रीमान हरभजन सिंह संधू के पांव में ऑपरेशन होने के कारण वे उपलब्ध नहीं थे।
उनके सचिव श्री युत् नारायण जी को सौंपा गया जिन्होंने पत्र की कॉपी स्कैन कर माननीय महोदय को प्रेषित की
0 Comments