सेवा मे,
माननीया वित्त मंत्री जी
भारत सरकार
न्यू दिल्ली
महोदया,
ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति 67 लाख (बृद्ध पेंशनर ) और उनके आश्रित परिवार के तरफ से आपसे सादर अनुरोध है की आगामी बजट मे मिनिमम पेंशन 7500/ प्रति माह और महगाई भत्ता के लिए बिगत 6 बर्षो से लगातार प्रयास / संघर्ष कर रहे, EPFO के पास प्रयाप्त फण्ड होने के बाद भी बार बार बजटीय प्रावधान की बात करना कितना हास्यास्पद लगता क्युकी ईपीएस 95 के पेंशनर को रिटर्न ऑफ़ कैपिटल का प्रावधान था, जो एक तरफ़ा निर्यण के अनुसार 2008 मे सरकार के द्वारा संसोधित किया जा चूका है वो फण्ड EPFO के पास सुरक्षित होना चाहिए था।
आपको स्मरण करना है की ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल 2 बार ( 04-03-2020 व 05-08-2021 ) को माननीया मथुरा सांसद श्रीमति हेमामालनी जी के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी से एवं आपसे मिलकर ईपीएस 95 के पेंशनर के समस्याओ से अवगत कराया गया था, EPFO के द्वारा पेंशन बृद्धि मे सरकार के द्वारा अतिरिक्त बजट मे प्रावधान न बता कर बर्षो से पेंशन बृद्धि का प्रस्ताव नहीं भेजा जाता है,EPFO के पास प्रयाप्त फण्ड है फिर भी अगर फण्ड की आवश्यकता है तो आगामी बजट मे प्रयाप्त धन की व्यस्था कर न्यूनतम पेंशन 7500/=प्रतिमाह और महगाई भत्ता का अनुमोदन करने की कृपा करें,और साथ ही सभी पेंशनर को मुफ्त चिकित्सा के लिए आयुष्मान योजना से जोड़ने की कृपा करें।
देश के बिभिन्न अध्यगिक संस्थान मे काम करते हुए उत्तरप्रदेश के 11 लाख बृद्ध पेंशनर सेवानिवृत होकर अपने मूलनिवास उत्तरप्रदेश मे गांव से लेकर शहर तक निवास करते है, उत्तरप्रदेश मे चुनाव होने के कारण बड़े बेसब्री के साथ आपके तरफ देख रहे है क्युकी वो मतदाता भी है। अपने स्वस्थ जीवन जीने की परिकल्पना के साथ आपसे अनुरोध कर रहे है।
धन्यवाद
प्रेषक
प्रदीप श्रीवास्तव
प्रांतीय अध्यक्ष
0 Comments