Breaking News

EPFO CIRCULAR: EPS 95 पेंशन योजना में सुधार के लिए समिति का गठन, EPS 95 पेंशन में सीलिंग लिमिट को 15000 से बढ़ाने पर विचार

23 दिसंबर 2021 को EPFO ने एक सर्कुलर जारी कर सुचना दी है की प्रस्तावित EPS 95 पेंशन योजना में सुधार के लिए और कर्मचारियों की EPS 95 पेंशन में सीलिंग लिमिट को 15,000/- है उसमे सुधार के लिए एक समिति का गठन किया गया है। सभी EPS 95 पेंशनधारकों को अवगत है की पिछले कई दिनों से कर्मचारियों, पेंशनर्स और श्रमिक संघठनो की यह सीलिंग लिमिट को बढ़ाने की मांग रही है।


EPS 95 पेंशन योजना में सुधार के लिए समिति का गठन

दरअसल 06.09.2021 को आयोजित 46वीं PIEC बैठक में, अध्यक्ष (पीईआईसी) / सीपीएफसी ने निर्देश दिया था कि EPS 95 पेंशन योजना में सुधार के लिए कर्मचारियों के प्रतिनिधि, नियोक्ता के प्रतिनिधि, LIC, IESSA के विशेषज्ञ और एक बीमांक वाली एक समिति का गठन किया जाए।

अब इस समिति का गठन किया जा चूका है जिससे जुड़े आधिकारिक नामो की जानकारी भी ईपीएफओ ने अपने सर्कुलर में दी है। और समिति आने वाले 3 महीनो या आने वाली CBT की बैठक में अपना प्रस्ताव पेश करेंगी। जिसमे ईपीएफ पेंशन में बढ़ोतरी या आवश्यक सुधार को देखते हुए फैसले लिए जायेंगे।


15,000/- रुपये से अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारीयो को अभी उनकी वेतन 15,000/- से ज्यादा होने के बाद भी इसी सीलिंग लिमिट पर EPS 95 पेंशन योजना में अंशदान जमा होता है। लेकिन अब श्रम मंत्रालय इस सीलिंग लिमिट को भी बढ़ाने की योजना तैयार कर रही है। यदि EPS 95 पेंशन योजना में पैसा कटौती की यह सीलिंग लिमिट बढ़ती है जो EPFO के दायरे में पहले से अधिक कर्मचारी आएंगे और कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन का लाभ मिलेंगा।


अभी ईपीएफओ के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की बेसिक वेतन भले ही 15,000/- से कितनी भी ज्यादा क्यों न हो उसे 15,000/- की सीलिंग लिमिट पर ही अपने वेतन से 12% पैसे PF में जमा करवाने होते है। जिसके हिसाब से उतना ही यानि की 12% पैसा नियोक्ता की ओर से कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा किये जाते है। जिसमे से 8.33% पैसा ईपीएफ पेंशन स्कीम में और शेष 3.67% पैसा ईपीएफ में ही जमा रहता है। इस तरह से कर्मचारी को पीएफ जमा किये गए पैसे का दोगुना लाभ मिलता है।


निम्नलिखित सदस्यों वाली समिति का गठन किया गया है

श्री सुनकारी मल्लेशम (PIEC के कर्मचारी प्रतिनिधि)
श्री माइकल डायस, (PIEC से नियोक्ता के प्रतिनिधि)
श्री के.एल. तनेजा, ACC-मुख्यालय (पेंशन) – संयोजक
श्रीमती मंजू बग्गा, (LIC के विशेषज्ञ)
श्री संत लाल अरोड़ा (SSAI के विशेषज्ञ)
श्री जयेश पंडित (एक्चुअरी)

यदि सरकार इस सीलिंग लिमिट को और आगे बढ़ती है तो कर्मचरियो को और अधिक EPS 95 पेंशन का लाभ मिलेगा। पर इसका असर PF में जमा होने वाली राशि पर इसका असर पड़ेगा।




Post a Comment

0 Comments