Breaking News

EPS 95 NA News: Letter written by Hon.Shri Harbhajan Singh Sidhu Ji,CBT Member to Hon.Prime Minister regarding resolving EPS 95 Pensioners issues as per NAC 's Demands

National Agitation Committee:-

NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत

मा. श्री हरभजन सिंह सिद्धू ,CBT सदस्य व महासचिव, हिन्द मजदूर सभा ने लिखा दिनांक 26.10.2021को मा. श्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री जी के नाम विशेष पत्र.

NAC संगठन के द्वारा EPS 95 पेंशनर्स के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष को देखते हुए मा.श्री नरेंद्र जी मोदी, प्रधानमंत्री को यह एक विशेष पत्र लिखा गया व NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत द्वारा दिए गए चार सूत्रीय मांगो के ज्ञापन के अनुसार EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करने हेतु मा. प्रधानमंत्री जी को पत्र भेजा.


पत्र में लिखा गया है कि ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, 65 लाख से अधिक ईपीएफ-95 पेंशनभोगियों का एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन, पेंशन राशि में वृद्धि का मुद्दा उठा रहा है जो वर्तमान में 200/- रुपये से लेकर अधिकतम रु. 3000/- प्रति माह बिना डीए के है जबकि इनमें से ज्यादातर ने पेंशन फंड में 417, 541, 1250 रुपये प्रति माह का योगदान दिया.

33 लाख से अधिक पेंशनभोगी ऐसे हैं जिन्हें 1500/- प्रतिमाह से कम पेंशन मिलती है.पेंशनभोगी संगठन ने अपनी वास्तविक मांग को जमीनी स्तर से लेकर तहसील, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक सबसे शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तरीके से उठाया है.

NAC संगठन दिनांक 24-12-2018 से बुलढाणा महाराष्ट्र में राष्ट्रीय संघर्ष समिति मुख्यालय में एक क्रमिक उपवास शुरू किया है जो अभी भी जारी है.


हम आपकी बढ़ती राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं विशेषकर कोरोना कोविड-19 संकट के प्रति आपकी व्यस्तता को जानते हैं. हम उनकी मांगों के उचित समाधान के लिए बहुत आशान्वित हैं जो उनके पत्र में उल्लिखित हैं (प्रतिलिपि संलग्न). आपसे अनुरोध है कि आप इन पुराने पूर्व कर्मचारियों की मदद करें, जिन्होंने काफी लंबे समय तक विभिन्न विभागों में सेवा की है, लेकिन उन्हें अपनी पारी के अंत में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

 शीघ्र, अनुकूल कार्यवाही की आशा है.

इसी पत्र में उन्होंने श्रीमती हेमामालिनी जी की अगुवाई में NAC संगठन के प्रतिनिधियों के साथ मा. प्रधानमंत्री के साथ हुई मीटिंग का जिक्र करते हुए मा. प्रधानमंत्री जी, मा. निर्मला सीतारमन जी, मा. डॉ. जीतेंद्र सिंह जी व माननीया श्रीमती हेमा मालिनी जी को NAC संगठन व हिन्द मजदूर सभा की ओर से धन्यवाद दिया.


ज्ञातव्य हो कि मा.NAC चीफ ने केंद्रीय टीम सहित स्वयं दिल्ली जाकर मा. हरभजन सिंह सिद्धू जी, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष व CBT सदस्य श्री एच जे पांड्या व AITUC के पदाधिकारियों से दिनांक 5.10.2021को मुलाकात की थी व निवेदन किया था कि अब पेंशनर्स के कल्याण हेतु तुरंत निर्णय लेने की आवश्यकता है.

मा. हरभजन सिंह सिद्धू जी को सत सत नमन.

NAC की ओर से सभी मा. CBT सदस्यों से प्रार्थना है कि EPS 95 पेंशनर्स की आवाज को उनके माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाए व आगामी CBT में रु.7500+DA की मंजूरी व उच्च पेंशन के मामले में दिनांक 31.05.2017 की EPFO द्वारा जारी अंतरिम एडवाइजरी को रद्द करने का प्रस्ताव एकमत से मंजूर कर सभी पेंशनर्स को कृतार्थ करें.

मा.श्री हरभजन सिंह सिद्धू द्वारा मा.प्रधानमंत्री जी के नाम लिखा गया पत्र

Post a Comment

0 Comments