Breaking News

EPS 95 Pensioners: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी, EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) की प्रांतीय बैठक लखनऊ में सफलता पूर्वक संपन्न

National Agitation Committee

लखनऊ (उत्तरप्रदेश)

दिनांक -23 नवम्बर 2021

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) की प्रांतीय बैठक लखनऊ में सफलता पूर्वक संपन्न। लखनऊ में दिनांक 19 दिसंबर 2021 को  NAC का राष्ट्रीय अधिवेशन/विराट प्रदर्शन संपन्न होगा। 23 नवंबर को प्रांतीय बैठक में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों /मंडलों के NAC नेताओं की उपस्थिति रही। 


EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र  पूर्ण मंजूर करवाने हेतु मा. NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन व और आदेशानुसार प्रांतीय बैठक संपन्न हुई। NAC के  प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, श्री प्रदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न प्रांतीय बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

NAC के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी, प्रांतीय समन्वयक श्री के के चतुर्वेदी की विशेष उपस्थिति रही।


मातृशक्ति की भी उपस्थिति और संकल्प।

NAC से संलग्न कर्मचारी यूनियन के भी प्रतिनिधि उपस्थिति इस सम्मलेन में उपस्थित रहे। NAC लखनऊ टीम द्वारा

उपस्थित महानुभावों का सम्मान किया गया। EPS 95पेंशनर्स की मरणासन्न अवस्था, EPFO की कुटिल नीतियां, CBT मेंबर्स की पेंशनर्स की समस्याओं के प्रति उदासीनता, सरकार के आश्वासनों के बाद भी अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने न आना और पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर आदि सभी विषयों पर भी चिंता जताई गईऔर इसपर गंभीरता से विचार विनिमय हुआ।

इस सम्मलेन में उपस्थित महानुभाओं ने अपने अपने विचार रखे

प्रांतीय समन्वयक श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी ने अपने जोषपूर्ण भाषण में कर्मचारी एकता पर बल दिया और अपनी मांगों को मंजूर करवाने के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहने के लिए आह्वान किया।

राष्टीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने अपने भाषण में सभी नेताओं को पूरी क्षमता के साथ अपने अपने  क्षेत्रों में पेंशनर्स को जागृत करने, पेंशनर्स बचाओ अभियान को प्रभावशाली ढंग से चलाने की अपील की।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा ने अपने उद्बोधन में मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी, सांसद मथुरा के द्वारा किए गए प्रयत्नों की जानकारी दी और संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपील की।

संगठन के उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी ने अपने उद्बोधन में सभी को पूरी जी जान से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की और विश्वास व्यक्त किया कि लखनऊ का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा और हमारी मांगों को मंजूर भी करवाएगा।

उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता श्री राजीव भटनागर ने भी सभा को संबोधित किया। राष्ट्रीय अधिवेशन के स्थान के विषय में जानकारी दी और साथ ही समितियों के गठन आदि के विषय में भी जानकारी दी। साथ ही स्थान आदि के चयन के विषय में NAC उत्तराखंड की ओर से मिल रहे मार्गदर्शन/सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। अधिवेशन का स्थान:- पं गोविंद बल्लभ पन्त संस्कृतिक उपवन, निशात गंज, गोमती तट,लखनऊ इसकी भी जानकारी श्री भटनागर जी के द्वारा दी गई।

मुख्य वक्ता के रूप में NAC के मुख्यालय बुलढाना (महाराष्ट्र) से आए, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत ने NAC संगठन के द्वारा मा. NAC चीफ के नेतृत्व में अभी तक के किए गए प्रयत्नों पर प्रकाश डाला। EPFO की कुटिल करतूतों की जानकारी दी। पूर्व, दक्षिण और पश्चिम भारत में संगठन के बढ़ते हुए प्रभाव की जानकारी दी। आगे हम इस संघर्ष में कैसे सफल होंगे, हमें क्या करना हैं आदि बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला और अंत में उत्तर प्रदेश के सभी प्रतिभाशाली और जवाबदार नेताओं से लखनऊ के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए आज की इस प्रांतीय बैठक के माध्यम से सरकार को अपील की कि सरकार हम वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स की भावनाओं की गंभीरता समझे और हमारी 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर कर हमें सम्मानपूर्वक जीने का हमारा हक हमें शीघ्र की प्रदान करे।


प्रांतीय बैठक के अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव ने अपने भाषण में सर्व प्रथम, राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए  लखनऊ के चयन हेतु  मा. NAC चीफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उत्तर प्रदेश के सभी नेताओं द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए भी सभी को धन्यवाद दिया और भावनात्मक शब्दों में सभी नेताओं से राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए तन, मन और धन से भी सहयोग और सहभाग करने की अपील की।

सभा को NAC के वरिष्ठ नेताश्री विवेकानंद त्रिपाठी, देवरिया, श्री पूरन सिंह, मथुरा, श्री फौजदार सिंह, महाराजगंज, श्री रामसेवक गुप्ता, आगरा, श्री राजेंद्र कुमार शर्मा आगरा, श्री बदन सिंह, अलीगढ़, श्री राम प्रताप पाण्डेय, प्रयागराज, श्री जय प्रकाश वर्मा, बलिया, श्री अवनी राय, आजमगढ़, श्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा, सिद्धार्थनगर, श्री चंद्रशेखर पाठक, गोरखपुर, श्री कृपा शंकर शुक्ला, कानपुर, श्री उमाकांत सिंह, लखनऊ,श्री जे एस परिहार, उरई, श्री गिरिजा शंकर तिवारी, फैजाबाद, श्री यदुनाथ सिंह सुमन, लखनऊ, श्री आर डी शर्मा, लखनऊ, श्री बालमुकुंद मिश्रा, बस्ती , नासिर अली खां , बहराइच, श्री एस एन पांडेय, श्री एस के शर्मा व श्री सुनील हरने ने भी प्रभावी ढंग से सभा को संबोधित किया। 


कार्यक्रम का प्रभावी सूत्र संचालन श्री राजशेखर नागर ने किया।

NAC उत्तरप्रदेश /लखनऊ टीम को शत शत नमन।

श्री दिलीप पांडे, श्री पी के श्रीवास्तव, श्री आर सी मिश्रा, श्री गिरेन्द्र सिंह ,श्री अशोक बाजपेई व शमशुल हसन सिद्दिकी जी द्वारा किए विशेष परिश्रम  के लिए उन्हें भी नमन। 


 



Post a Comment

0 Comments